देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ गीतांजलि सभागार। अधिवक्ता संघ ने आयोजित किया देशभक्ति गीत संध्या

भागवत दीवान

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम का भव्य आयोजन गीतांजलि भवन? सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश डी एल कटकवार, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, सभापति श्याम सुंदर सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला न्यायाधीश कु. संघपुष्पा भलपहरी, विशेष न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सीजेएम कृष्ण कुमार सुर्यवंशी, न्यायाधीश हरिश्चंद्र मिश्रा, न्यायाधीश ब्रिजेश राय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीबी बोर्डे, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जायसवाल अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कोरबा एवं कार्यक्रम का संचालन नूतन सिंह ठाकुर सचिव अधिवक्ता संघ कोरबा ने किया। देशभक्ति गीत संध्या कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, न्याय विभाग, सीएसईबी, प्रेस क्लब, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एसईसीएल, चेम्बर ऑफ कामर्स, ओलंपिक संघ, बालको सेवानिवृत्त मैत्री संघ कोरबा और अधिवक्ता संघ के गीतकारो ने की प्रस्तुतियों से गीतांजलि सभागार गुंजायमान रहा। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय जयकार से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे । मुख्य अतिथि डी एल कटकवार ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित देशभक्ति गीत संध्या को अभिनव प्रयास बताया तथा देश के नवनिर्माण में सभी को अपना योगदान देने की अपील किया। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने विभिन्न संस्थाओं एवं विभागों के सदस्यों व कर्मचारियों को शानदार तरीके से देशभक्ति गीत गाते हुए देखकर लोगों खूब सराहा। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्याम सुंदर सोनी ने विभिन्न विभागो एवं संस्थाओ के गीतकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए जिला अधिवक्ता संघ कोरबा को बधाई दिया तथा हर वर्ष ऐसे आयोजन करने पर सहयोग करने का वादा किया। देशभक्ति गीतों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पुलिस विभाग के आकाश शर्मा को प्रथम एवं सीएसईबी के रविन्द्र साहू को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गीतकार दिनेश सिंह, संदीप शर्मा, अपूर्वा सिंह, राजेश्वर श्रीवास, मोहन सोनी, वर्षा सारथी, राम रतन राठौर, संगीता चौहान, के के चंद्रा, प्रेम मदान को भी उनके बेहतरीन प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी उत्तरा राठौर, अमरनाथ कौशिक, किरणभान? शांडिल्य, रवि भगत, कमलेश श्रीवास, हरिशंकर श्रीवास, लीना साहू, अंचला राठौर, क्रांति श्रीवास, रवि शर्मा, अरुण अनंत, अशोक पाल ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक सचिव रवि भगत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...