विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ संपन्न, जिले भर से फोटोग्राफर पहुंचे कार्यक्रम में….
करन अजगल्ले
सक्ति(अमर स्तम्भ)। आज विश्व फोटोग्राफी दिवस एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी दोनों पर्व का बहुत बड़ा दिन था, जिसे हमारे फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर वेलफेयर सोसाइटी जांजगीर चांपा द्वारा, आयोजित कार्यक्रम पर पूरे जिले भर से सभी जगहों से उपस्थित फोटोग्राफरों ने इस त्यौहार को पर्व को बहुत ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया हमारे संगठन में 14 तहसील के प्रमुख इस कार्यक्रम पर उपस्थित थे एवं सभी ने अपनी बातों को बेझिझक संगठन के सामने विस्तार पूर्वक रखें, चांपा से जिला अध्यक्ष संजय दुबे एवं कोषा अध्यक्ष,कृष्णा देवांगन जांजगीर से महासचिव, विमल शर्मा अकलतरा से सचिव, प्रेम निर्मलकर बलोदा से संगठन सलाहकार,रूप खान शिवरीनारायण से संगठन मंत्री,जयप्रकाश केसरवानी तहसील प्रमुख राजकुमार वर्मा पामगढ़ से उपाध्यक्ष, कोमल ब्रह्मभट्ट एवं तहसील प्रमुख योगेंद्र नवागढ़ से भागीरथी हसौद से लोकेश पटेल विष्णु बिर्रा पप्पू पटेल , मालखरौदा से तहसील प्रमुख गजेंद्र स्टूडियो , शक्ति से सह सचिव प्रेम राठौर लगभग सभी तहसील से इस कार्यक्रम पर अपनी पूरी टीम को लेकर आए हुए थे इस कार्यक्रम में आएं सबसे सुंदर यह था कि इस जीवन को हम सम्मान दिवस के रूप से मनाते हैं इसमें सारे फोटोग्राफर भाइयों का सम्मान किया गया सम्मान पत्र सभी फोटोग्राफर को दिया गया एवं उनकी आईडी कार्ड भी उन्हें सौंपा गया एक मंच फोटोग्राफर के लिए दिया गया था जिसका नाम था अपनी बातें अपना मंच जिसमें सभी फोटोग्राफर अपनी विचार को प्रकट किए इस कार्यक्रम का आकर्षण था फोटोग्राफी प्रतियोगिता जिसका वोटिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसे सभी पदाधिकारी मिलकर वोटिंग किए और तीन प्रमुख फोटोग्राफर को चुना गया जिसमें प्रथम पुरस्कार दीपक कुमार द्वितीय पुरस्कार पुष्पेंद्र एवं तृतीय पुरस्कार………. आज का इस कार्यक्रम में आने वाले समय में फोटोग्राफी को किस तरह से किया जाए हम कस्टमर के सामने अपने आप को कैसे फेस करें, और उन्हें बेहतर से बेहतर क्वालिटी देने का प्रयास करें, इस सब की चर्चा भी हुई और सभी तहसील इस संगठन के विस्तार को और तेज करने के लिए प्रस्ताव रखा गया ,जिसे सभी तहसील प्रमुखों ने सहजता से स्वीकार किया, और अपने अपने क्षेत्र में जिला संगठन को विस्तार करने की शपथ लिए, वही लगातार जिले के फोटोग्राफर की कामयाबी देख कर हमारे जिले भर में फोटोग्राफर के भारी उत्साह देखा जा रहा है अधिक से अधिक वर्कशॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र देने का प्रयास कर रहे हैं लगातार यह प्रयास जिले में चलाई जा रही है, आज इस विश्व फोटोग्राफी दिवस के दिन आए हुए सभी फोटोग्राफरों ने इस कार्यक्रम की जम के तारीफ की और जिला संगठन से संतुष्टि की पुष्टि की ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहे ऐसा सब ने सहमति जताई।