तखतपुर : घोरामार ग्राम पंचायत में भारी वित्तीय गड़बड़झाला, उपसरपंच और पंचों ने खोला मोर्चा, एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत।

घोरामार ग्राम पंचायत में भारी वित्तीय गड़बड़झाला, उपसरपंच और पंचों ने खोला मोर्चा, एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत।

शिकायतकर्ता ने लगाया ग्राम विकास में आए 21 लाख से अधिक की राशि गबन करने का आरोप।

नाली निर्माण का पता नहीं, और निकल गया नाली सफाई हेतु राशि।

ग्राम पंचायत कार्यालय के लिए क्रय किया गया फर्नीचर, कहा गया पता नहीं।

तखतपुर : ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि का चुनाव ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है ताकि ग्राम-पंचायतों में आमजनो को वो सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके, साथ ही ग्राम-पंचायतों को राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त शासकीय-योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके।

इसके विपरित वर्तमान में ग्राम पंचायत घोरामार में ऐसा कुछ होता हुआ दिखाई नही दे रहा है। प्रधान सेवक की कुर्सी पर विराजमान होते ही, शासकीय-योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को देने के बजाए, जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास कार्यो में खर्च की जाने वाली शासकीय राशि का बंदरबाट या गबन करने में जरा भी संकोच नहीं करता, प्रेषित शिकायती ज्ञापन से ऐसा जान पड़ता है।

मामला तखतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोरामार का है। जहा सरपंच पारस सिंह ध्रुव के खिलाफ उप सरपंच और पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बिना किसी कार्य के लाखों रुपए आहरण करने का आरोप वर्तमान सरपंच पर लगाया है। तखतपुर एसडीएम महेश शर्मा और जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन के नाम दिए शिकायती ज्ञापन में उक्त शिकायतों की जाँच व कार्यवाही करने की मांग घोरामार उपसरपंच एवम पंचों द्वारा किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोरामार उप सरपंच सविता मानिकपुरी और पंचों ने घोरामार सरपंच पारस सिंह ध्रुव और युक्त कार्यकाल में पदस्थ सचिव द्वारा 15वें वित्त आयोग एवम अन्य मद की राशि में भारी धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की उनके द्वारा ग्राम विकास में प्रदत्त लाखों रुपए आहरण कर लिए गए है जबकि इसकी जानकारी उपसरपंच और पंच किसी को भी नहीं दी गई, वर्तमान सरपंच के कार्यकाल के दौरान गावों में विकास कार्य दिखाई नही दे रहा है,और जो थोड़े बहुत कार्य चल रहे है क्या उसमे प्रयुक्त सामाग्री मानक स्तर पर खरा होगा। यक्ष प्रश्न को जन्म दे रहा है। वर्तमान सरपंच की कार्य प्रणाली, ग्राम विकास में प्रदत्त राशि के क्रियान्वित में भ्रष्टाचार का होना,आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

उपसरपंच द्वारा दिए गए विज्ञप्ति में बताया गया की पूर्व सरपंच के कार्यकाल में ग्राम विकास हेतु शेष राशि 21,59,390 वर्तमान सरपंच के अधिकार में प्रदान की गई थी। जिसके व्यय का हिसाब, सरपंच द्वारा न तो ग्राम पंचायत के उपसरपंच,पंच और न ही ग्रामवासियों को दिया जा रहा है। वर्तमान सरपंच के कार्यकाल के दौरान गांव में विकास कार्य दिखाई नही देता, तो फिर राशि का उपयोग किस कार्य में हुआ है ये समझ से परे है। वही दूसरी ओर गांव की स्थिति बद से बदतर हो गई है, गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। गांव के अंदर रास्तो में गन्दा पानी हमेशा जमा रहता है, लोगों को आने जाने में कई तरह की परेशानी होती, लेकिन इस ओर सरपंच का ध्यान नहीं जाता और लाखों रुपए विकास के नाम पर निकाल लिए गए है।

उपसरपंच द्वारा शिकायती विज्ञप्ति में बताया गया की ग्राम पंचायत घोरामार कार्यालय हेतु फर्नीचर क्रय किया गया, लेकिन उक्त फर्नीचर, कार्यालय में अब तक दिखाई नही दिया।

उन्होंने आगे बताया कि ग्राम पंचायत के उपसरपंच एवम पंचों को सूचना दिए बगैर, बिना प्रस्ताव पारित किए ही 15वे वित्त की राशि का उपयोग तालाब सफाई व नाली सफाई में व्यय किया गया। जबकि ग्राम पंचायत में कही भी नाली का निर्माण ही नही हुवा है। इसके अलावा पुलिया निर्माण, सामुदायिक शौचालय, सीसी रोड, मुक्तिधाम, गौठान सब आधे अधूरे पड़े हुए है।

17 मई को उपसरपंच द्वारा तखतपुर सीईओ हिमांशु गुप्ता को वर्तमान सरपंच के ग्राम विकास कार्यों के प्रति उदासीनता के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया था। शिकायत करने के पश्चात रामसागर तालाब से रामप्यारी साहू के घर तक सीसी रोड का निर्माण शुरू हुवा। परंतु सीसी रोड निर्माण में प्रयुक्त सामग्री गुणवत्ताहीन होना,स्पष्ट दिख रहा है साथ ही कई स्थानों पर रोड की ढलाई कम–ज्यादा दिखाई दे रहा है। उक्त सीसी रोड निर्माण आज दिनाक तक आधा अधूरा पड़ा हुवा है। बरसात के समय सीसी रोड में प्रयुक्त गिट्टिया बाहर आने लगी है। जो ग्राम विकास में प्रदत्त राशि का भ्रष्टाचार होना, उजागर कर रहा है।

ग्राम पंचायत घोरामार के सरपंच पारस सिंह ध्रुव द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास हेतु प्रदत्त राशि का व्यापक पैमाने पर वित्तीय अनियमितता देखा जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत घोरामार का विकास बाधित हो रहा है। सरपंच की इस मनमानी एवम स्वार्थपुरित रवैये से उपसरपंच,पंच,एवम ग्रामवासियों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। समस्त ग्रामवासियों के मन में सरपंच के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है। सरपंच द्वारा की जा रही मनमानी से व्यथित होकर उपसरपंच, पंचगण एवम ग्रामवासियों द्वारा वर्तमान सरपंच पारस सिंह ध्रुव के खिलाफ शिकायत, जिला पंचायत अधिकारी जयश्री जैन, तखतपुर अनुविभागीय अधिकारी महेश शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता से किया गया, साथ ही प्रेषित शिकायतों की जांच एवम उचित कार्यवाही की मांग किया गया।

इस अवसर पर घोरामार उपसरपंच सविता मानिकपुरी, पंचगणों में विजय कुमार साहू, हेमकुमार, अजीत यादव, सुखनंदन साहू, भगवती साहू, मानसी यादव, मंटोरा, अर्चना भार्गव, रत्ना ध्रुव, देवकी बाई द्वारा बिलासपुर जिला पंचायत अधिकारी जयश्री जैन, तखतपुर अनुविभागीय अधिकारी महेश शर्मा, तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता से शिकायती ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

Related Articles

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...