मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
तलाक देने के बाद भी बहू कर रही है प्रताडि़त, संपत्ति हड़पने की रच रही साजिश
पुलिस अधीक्षक से लगाई ससुर ने न्याय की गुहार
टीकमगढ़। थाना दिगौड़ा अंतर्गत एक ससुर ने अपनी तलाश ले चुकी बहू की प्रताडऩा से तंग आकर पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन देकर बहू और उसके परिवारजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ससुर का आरोप है कि उसकी बहू संपूर्ण संपत्ति हड़पने की फिराक में है और उन पर फर्जी मामले दर्ज कराने की धमकियां दी जा रही है। ससुर ने कहा है कि उसके बेटे और उसके साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। थाना दिगौड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हौरी खास निवासी भरत सिंह पुत्र पंचम सिंह ने आवेदन में कहा है कि उनके बेटे रूपेश का विवाह सन् 2019 में पूजा सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद बहू पूजा के चाचा गुलाब सिंह, अतर सिंह पुत्र किशोरी शरण दांगी निवासी पहाड़ी बुजुर्ग जिला झांसी के द्वारा अपनी भतीजी के लिये आवेदक से संपत्ति से हिस्सा मांगते हुये आपसी सहमति से तलाक के लिये दवाब बनाया गया। डेढ़ करोड़ की संपत्ति बहू के नाम कराकर पुत्र से तलाक ले लिया। दो फरवरी 22 को तलाक के बाद भी शेष बचे मकान की रजिस्ट्र्री अपने नाम करवाने की बात करने लगी। इतना ही नहीं वह अपने मायके पक्ष के लोगों से दवाब डलवाने और धमकियां दिलाने में लगी रही। हथियारों का भय दिखाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि वीरसिंह, अतर सिंह, गुलाब सिंह सहित अनेक लोगों ने धमकियां दीं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उन्होंने थाना दिगौड़ा पुलिस से सांठगांठ कर उन पर फर्जी मामला भी दर्ज कराया। वह शासकीय सेवा में हैं और उन्हें रास्ते में आना जाना पड़ता है। श्री दांगी ने कहा है कि उनके एवं परिवार के साथ किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आवेदन की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।