नशेडिय़ों की भीड़ ने पीट पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट। सीतामढ़ी क्षेत्र में फैली सनसनी, कोतवाली में लगी भीड़।

भागवत दीवान

कोरबा । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी क्षेत्र के बस्ती कुंज नगर में नशेड़ी युवकों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। युवक के घर में नशेड़ी युवक घुस गए और जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए मारपीट किया। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से किए गए हमले में युवक की मौत हो गई। हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। हत्या की वारदात से आक्रोशित बस्ती वासियों ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली थाना जा धमके और कोतवाली थाने भीड़ लग गई ।हत्या की वारदात की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस की टीम हत्यारों की पतासाजी में जुटी हुई है ।
वारदात कोतवाली थाना इलाके के सीतामढ़ी कुंज नगर बस्ती की है। यहां पुरानी रंजिश में कृष्णा यादव 26 वर्ष नाम के युवक के घर आरोपियों ने जमकर तोडफ़ोड़ की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया।हमले में कृष्णा की मौत हो गई, वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोट आई है। आरोपी नशे में धुत होकर आए थे। उन्होंने इलाके में जमकर उत्पात मचाया, जिससे आसपास के लोग भी डर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों और आसपास के लोगों के बयान लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।मृतक कृष्णा यादव के छोटे भाई विक्की यादव ने बताया कि 18 अगस्त को भाजपा के वरिष्ठ नेता का जन्मदिन था। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसका बड़ा भाई कृष्णा अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था। वहां पर मोती सागर पारा के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया था। गुरुवार 25 अगस्त की रात कृष्णा ऑटो डील में काम करने के बाद रात लगभग 10 बजे घर पहुंचा। इस दौरान कुछ युवक उसके पीछे-पीछे आ गए। देखते ही देखते काफी संख्या में और युवक आ गए और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी।लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर घरवाले घर से बाहर निकले और देखा कि सभी कृष्णा पर लाठी-डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों से भी आरोपियों ने हाथापाई की। मृतक के भाई ने कहा कि कुछ युवकों ने उसके भाई को घेर रखा था और बुरी तरह मार रहे थे। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर सभी युवक मौके से फरार हो गए।कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं परिवार के कुछ लोगों को भी चोट लगी है। उन्होंने कहा कि युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा। इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजन और बस्तीवासी काफी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।घटना के बाद से कुंजनगर बस्ती में दहशत का माहौल है। पुलिस ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

डायल 112 को किया फोन

मृतक के भाई ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने डायल 112 और कोतवाली पुलिस को भी फोन किया, लेकिन तब तक आरोपी हत्या कर फरार हो चुके थे। उसने कहा कि जब उसके भाई के साथ मारपीट की जा रही थी, इस दौरान उसने आसपास लोगों से भी मदद मांगी, लेकिन कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकला, सब तमाशबीन बनकर सिर्फ वारदात को होते हुए देखते रहे।

मोतीसागर पारा नशा का हॉटस्पॉट

लोगों ने बताया कि मोतीसागर पारा में कई घरों से अवैध नशा का कारोबार हो रहा है। उन्होंने इसके संबंध में पूर्व में कोतवाली थाना प्रभारियों को अवगत कराने के साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वर्तमान में भी इन्होंने थाना प्रभारी को अवगत कराया था लेकिन सख्त और सघन कार्रवाई के अभाव में नशेडिय़ों और नशा बेचने वालों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशा की वजह से आतंक का नंगा नाच होने के साथ-साथ एक बेकसूर की जान भी चली गई। पार्षद ने कहा है कि मोतीसागर पारा और उसके आसपास के क्षेत्र में नशा और नशेडिय़ों का आतंक है। यहां रात के वक्त सभ्य लोगों का घर से निकलना मुश्किल होता है वहीं रात-रात भर नशे में युवक हुल्लड़ करते रहते हैं। शिकवा -शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक मिलती है इसलिए लोग खामोश रहते हैं। वैसे भी मोतीसागर पारा पहले से ही नशे का हॉटस्पॉट रहा है लेकिन अपेक्षित और सख्त कार्रवाई के अभाव में यहां के युवा अब कुछ ज्यादा ही नशा की चपेट में आने लगे हैं। गांजा, शराब और बोनफिक्स का चलन कुछ ज्यादा ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...