मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ )मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बल्देवगढ़ परियोजना अंतर्गत अंतर्गत संचालित सभी 374 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के तृतीय दिवस हर घर योग गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा बच्चों को योग करवाया गया परियोजना अधिकारी महेश दोहरे द्वारा बताया गया की पोषण माह की शुरुआत कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु एवं जन सामान्य में सुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान के ग्राम झुंझुनू से वर्ष 2020 में की गई थी एवं संकल्प लिया गया था कि जब तक कोई भी बच्चा कुपोषित है तब तक हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे एवं एक ऐसा दिन आएगा जब कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा पोषण माह अंतर्गत प्रतिवर्ष 1 सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जाता है जिससे बच्चों के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं पोषण से संबंधित गतिविधियां योग आदि का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों एवं उनके अभिभावकों में आंगनवाड़ी केंद्र के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए योग का आयोजन किया गया जिसमें खरगापुर वार्ड नंबर 5 ब की कार्यकर्ता रूपा असाटी एवं सहायिका ममता प्रजापति द्वारा उत्साह पूर्वक बच्चों को योगा कराया गया पोषण माह के दौरान सभी सेक्टर पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग करने हेतु अपने अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थित रहे परियोजना अधिकारी ने क्षेत्र का भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।