शिक्षा के बिगड़ते हालातों पर जताई ग्रामीणों ने चिंता, बिगड़ रहा बच्चों का भविष्य

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

ग्रामवासियों ने समस्याओं को लेकर अविरल फ ाउंडेशन को सौंपा ज्ञापन।

टीकमगढ़। जनपद पंचायत टीकमगढ़ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आलमपुरा के ग्राम दुनातर में शिक्षा के हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुये आला अधिकारियों से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने पर जोर दिया है। बताया गया है कि एक दिन पहले अविरल फ ाउंडेशन के अध्यक्ष अमिताभ जैन को ग्राम में आने पर ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया। जानकारी मिलने पर उन्होंने दुनातर में चल रहे प्राथमिक स्कूल में चल रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । ग्रामवासियों ने बताया की ग्राम में स्थित प्राथमिक स्कूल न तो समय से खुलता है, ना ही समय से शिक्षक पढ़ाने आते है । ग्रामवासियों ने कई बार इसकी लिखित सूचना भी दी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है । स्कूल का आलम ये है कि स्कूल के सामने हमेशा पानी भरा रहता है और बच्चों को अन्दर जाने के लिया जूते उतारने पड़ते है । स्कूल में लगभग 150 बच्चे पढ़ते है । ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की, जिसके बाद डीपीसी को जांच के आदेश दिए । अध्यक्ष अमिताभ जैन का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और जो शिक्षक इस प्रकार से सरकारी वेतन पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए । वहीं फ ाउंडेशन के संरक्षक अविरल जैन ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि ये शिक्षा के क्षेत्र में एक गंभीर मुद्दा है और बच्चों का भविष्य खतरे में है । उन्होंने ये भी कहा कि जब शिक्षा विभाग कार्यालय के 10 किलोमीटर का ये हाल है, तो पूरे जिला का क्या हाल होगा । ऐसे में जन प्रतिनिधियों पर सवाल उठाना लाजमी है कि शिक्षा के मुद्दे को लेकर कब तक इस प्रकार की लापरवाही उनके नाक के नीचे से चलती रहेगी । फ ाउंडेशन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा और जरुरत पडऩे पर मुख्यमंत्री और कोर्ट तक जायेगा । फ ाउंडेशन के उपाध्यक्ष कलीम खान ने फ ाउंडेशन पर भरोसा जताने के लिये ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया और आश्वासन भी दिया कि फ ाउंडेशन उनके साथ है। जहां एक तरफ ब्ड राइजिंग स्कूल की योजना है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की शिक्षा का ये आलम है । मुख्यमंत्री के सपनों की येसे स्कूल खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...