मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)बच्चे जो कि भविष्य होते हैं और कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो प्रेरणा लेने योग्य होते हैं कुछ ऐसा ही एक 14 वर्ष के बच्चे शिफ्तैनलईक ने कर दिखाया है जो कि अपने जन्मदिवस पर एक पौधा रोपित करता है और उसकी देखभाल करता है इसके साथ ही जिला अस्पताल में जाकर भोजन वितरण भी करता है उस बच्चे का मानना है कि पेड़ है तो जीवन है इसी उद्देश्य को लेकर वह वृक्षारोपण करता है और भोजन बांट कर बड़ों का आशीर्वाद लेता है हमारी टीम द्वारा भी इस बच्चे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती हैं और उसके संकल्प हो सराहना दी जाती है इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा संकल्प लेना कोई छोटी बात नहीं है उसकी सराहनीय पहल को हमारी टीम द्वारा अभिवादन करते हैं।