विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एसडीजी संस्था द्वारा नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही शिक्षकों का सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। एसडीजी शिक्षा संस्था के होनहार शिक्षकों नागेश प्रताप सिंह व गौरव जायसवाल द्वारा मऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांतनु प्रताप सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर श्री काशीश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य अमरेन्द्र सिंह व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे छोटे लाल प्रजापति तथा शिक्षक आशीष गोविंद चतुर्वेदी व शिक्षक शिवकुमार को मुख्य अतिथि शांतनु प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शांतनु प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन का व्यक्तित्व हम सबके लिए अनुकरणीय है गुरु की महिमा का कोई रूप रंग आकार नहीं होता इसीलिए शिक्षक को युग निर्माता कहा जाता है हमें शिक्षकों को सम्मान की दृष्टि से देखने की जरूरत है। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के समक्ष बहुत चुनौतियां हैं उन्होंने गुरु और छात्र के महत्व को समझाते हुए कहा कि गुरु ही हमारे जीवन को नई दिशा प्रदान करता है चाहे वह मां-बाप के रूप में हो या शिक्षक के रूप में हमें गुरु के माध्यम से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त होती है तभी हम अपने जीवन के असल मुकाम तक पहुंच पाते हैं इसलिए हमेशा गुरु का सम्मान करना चाहिए । वहीं मऊ ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रहे अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू ने सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान किए साथ ही नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कराने वाले एसडीजी संस्था के होनहार शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाई जा रही है वो काबिले तारीफ है आपके द्वारा दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा उन गरीब परिवार के बच्चों को नई दिशा प्रदान करेगी। जो बच्चे स्कूल में पढ़ाई के बाद इधर उधर घूमा करते थे आज उन बच्चों को आपके माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है उनके भविष्य को संवारने में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनका उपस्थित सभी गणमान्य लोगों द्वारा ने खूब जमकर लुफ्त उठाया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल मिश्रा, नवीन वर्मा, राजेश सिंह भंडारी, धीरेंद्र बहादुर सिंह राजेश मिश्रा, विष्णु गुप्ता, समाजसेवी इन्द्र बहादुर सिंह, शिवअटल सिंह, विपिन यादव समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।