पत्नी से हुई अनबन की समझौता वार्ता में अपमानित होने पर युवक ने फांसी लगाकर जान दी
सलमान खान
अमर स्तम्भ प्रतिनिधि
बेला(औरैया)
थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कसहरी में पत्नी से हुई अनबन की समझौता वार्ता के दौरान कथित तौर पर अपमानित किए जाने को लेकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।।
ग्राम कसहरी थाना बेला निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि उसके बड़े बेटे की शादी 7 वर्ष पूर्व पुत्रवधू अर्चना से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से आये दिन पति-पत्नी में विवाद होने लगा। विगत 5 सितंबर दिन सोमवार को गौरव घर पर था। तभी अर्चना चिल्लाते हुए बाहर आई और बिना वजह मारपीट की बात कहने लगी। जबकि ऐसा कुछ नही था। पुलिस के आने पर उन्होंने आपसी विवाद को घर मे ही सुलझाने की सलाह देते हुए चले गए। मंगलवार को ससुरालियों ने फोन करके बेला में समझौता करने के लिए बुलाया। जहाँ सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी बेटे गौरव को सास व ससुर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। तभी गौरव जाने लगा तो घर मे रह रहे सिपाही ने आकर पूछा कि आपका समझौता हो गया क्या जब मना किया तो सिपाही गौरव को जबरन लेकर थाने आ गया और थाने में समझौता करने को कहा। जिससे गौरव क्षुब्ध हो गया और घर आया, देर शाम गौरव ने पास के गांव शंकरपुर की तरफ अपने खेत के पास खड़े आम के पेड़ पर अंगौछे से फंदा बनाकर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुँच गए। परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,इस सबंध में मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे ने ससुर व सिपाही द्वारा अपमानित महसूस करके यह कदम उठाया है।।