संदीप यादव संवाददाता
आजमगढ़ (अमर स्तम्भ) ठेकमा/ ग्रामसभा ठेकमा बाजार के राममिलन पुत्र सौरभ जायसवाल ने नीट ऑल इंडिया रैंक में 5100
हासिल किया उनका मार्क टोटल 646
परिवार में सबसे बड़े लड़के और दो बहन प्रतिभा जायसवाल भूमि जायसवाल है
इनका पठन-पाठन क्षेत्र के विद्यालय से ही हुआ है
इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और गुरु जन का है
उसी क्रम में रिचा राय पुत्री संतोष राय ग्राम भूलंडीह विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत है जिनका नीट ऑल इंडिया रैंक 16919
टोटल मार्क 609
जिनका पठन-पाठन क्षेत्र के ही
विद्यालय से 12वीं पास है
दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी हैं इनका श्रेय इनके रेखा राय माता-पिता इनके गुरु जन का है इनकी जो तैयारी थी वह कोटा से थी
इसी क्रम अनुसार ग्राम सभा ठेकमा के ही महेश कुमार बरनवाल पुत्र विजय कुमार बरनवाल नीट ऑल इंडिया रैंक में 10541 है
जिनका टोटल मार्क 626 है
यह तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर हैं इनका पठन-पाठन आजमगढ़ चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुआ है 12 वी हुआ है
इनकी पूरी तैयारी वाराणसी में ही संपन्न हुई
इनकी सफलता का श्रेय इनके माता-पिता इनके गुरुजन का है और सर्वश्रेष्ठ इनके दादा जी का भी है कामता प्रसाद बरनवाल आशीर्वाद सदैव रहा है
इसी क्रम में जीतेन्द्र राय पुत्र सिद्धार्थ कुमार राय का चयन हुआ