कोरबा-: सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के चार मेधावी छात्रों ने 2022 नीट की परीक्षा पास कर कोरबा जिले व विद्यालय का नाम रोशन किए हैं नीट पास करने वाले छात्रों में, रिया सिंह, जाह्नवी नामदेव, आदित्य रौशन जायसवाल तथा नम्रता पैकरा, है। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नीट की परीक्षा पास कर अपने परिजनों, विद्यालय और कोरबा शहर का नाम रौशन किया है। नीट-2022 की परीक्षा में रिया सिंह ने 542 अंक, जाह्नवी नामदेव ने 400 अंक, आदित्य रौशन जायसवाल ने 365 अंक तथा नम्रता पैकरा ने 300 अंक प्राप्त कर अपनी जगह सुनिश्चित की है। ऑल इंडिया लेवल में कुल अट्ठारह लाख प्रतिभागियों में से सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के इन चार विद्यार्थियों ने उपरोक्त स्थान हासिल कर कोरबा जिले के युवाओं को प्रेरणा दिया है। उनके डॉक्टर बनने की राह प्रशस्त होने पर सबने उन्हें बधाई दी। उनके इस सफलता की खबर मिलते ही उनके मित्रगण, परिवारजनों, तथा परिचितों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। ये छात्र बचपन से ही मेधावी रहे हैं । दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। अपनी सफलता का श्रेय वो अपनी कड़ी मेहनत, अपने परिवार, विद्यालय तथा अपने शिक्षकों को देते हुए धन्यवाद दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती बबली झा, डायरेक्टर प्रमोद झा, प्रबंधक डॉ डी. के. आनंद, प्राचार्या श्रीमती लता एन. पाटिल तथा समस्त शिक्षक गण इन छात्रों के स्वर्णिम और खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं ।