मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) जिले में मनरेगा के निर्माण कार्यों की जांच करने आए केंद्रीय जांच दल ने तीसरे दिन बल्देवगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत जटेरा में निरीक्षण किया । इस दौरान टीम ने पंचायत की ओर से बनाए गए अमृत सरोवर , सुदूर सड़क और नंदन फलोद्यान का जायजा लिया । जांच में अमृत सरोवर का निर्माण अधूरा मिला और सुदूर सड़क की क्वालिटी बेहद घटिया दिखाई दी । टीम ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताकर फटकार लगाई । दरअसल , मनरेगा योजना में हुए भ्रष्टाचार के चलते केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ . वीरेंद्र कुमार ने मामले की शिकायत केंद्र सरकार से की थी । जिसके आधार पर जिले में 4 सदस्यीय केंद्रीय जांच दल परीक्षण के लिए भेजा गया । शिकायतों के आधार पर टीम विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच रहीं हैं ।
शुक्रवार को तीसरे दिन निर्माण कार्य तो पूरे मिले , लेकिन लापरवाही बरतने पर टीम के नेतृत्वकर्ता ज्वाइंट डायरेक्टर ने जमकर फटकार लगाई । साथ ही पूर्व सरपंच के यहां पर एक फाइल रखे होने का मामला सामने आने पर तत्काल ही जनपद पंचायत सीईओ घनघोरिया ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए रोजगार सहायक को निर्देशित किया । फाइल को लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर ने काफी नाराजगी जाहिर की । टीम के निरीक्षण से पंचायत विभाग में हड़कंप मचा रहा । जांच दल ने इन कामों की देखी गुणवत्ता शुक्रवार को बल्देवगढ़ की जटेरा और जिनागढ़ ग्राम पंचायतों में कार्यों का निरीक्षण हुआ । इस दौरान अमृत सरोवर , सुदूर सड़क , नंदन फलोद्यान , कंटूर ट्रेंच के कार्यों को जांच दल ने देखा । मौके पर कार्य पूरे पाए गए , लेकिन कार्यों में कमियां होने पर नाराजगी जाहिर की है।
निरीक्षण के दौरान जिपं सीईओ सुदेश कुमार मालवीय , मनरेगा के चीफ इंजीनियर जे. के.जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे । इंजीनियर से बोले- जहां बोलो वहां खुदाई करें ग्राम पंचायत जटेरा में सुदूर सड़क के निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने इंजीनियर से कहा कि गुणवत्ता की जांच के लिए कहां खुदाई की जाए । जहां इंजीनियर ने बताया वहां टीम ने खुदाई कराई ,लेकिन सड़क की गुणवत्ता बेहद घटिया निकली 900 मीटर लंबी सड़क की लंबाई और चौड़ाई का नाप भी कम निकला