मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)शासन स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में 18-20 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर के मार्गदर्शन में अभियान की सफ लता तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला चिकित्सालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसएनआईडी के तहत 18 से 20 सितम्बर तक आयोजित पल्स पोलिया अभियान की जानकारी दी गई। मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग केएल जैन द्वारा अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि अभियान अंतर्गत प्रथम दिवस 18 सितम्बर को बूथ पर, द्वितीय दिवस 19 एवं 20 सितम्बर 2022 को तृतीय दिवस घर-घर भ्रमण कर 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों को दो बूॅंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत जिला टीकमगढ़ में 160716 एवं जिला निवाडी में 65990 कुल 2,26,706 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे प्राप्त करने हेतु कुल 1558 बी टाईप बूथ, 97 सी.टाईप बूथ, 13 मोबाईल टीम, 69 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में पोलियो की दवा पिलाने हेतु कुल 3420 कर्मचारियों को लगाया गया है एवं अभियान के पर्यवेक्षण के लिए कुल 181 सुपरवाईजरों को लगाया गया है। कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।