अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरवा ब्राम्हण पिपरौली शिव में अबोध बेटे को धमका कर घर से ₹25000 हड़प लेने के संबंध में पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना बेला क्षेत्र के ग्राम पुरवा ब्राम्हण मौजा पिपरौली शिव थाना बेला निवासी सोनी देवी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 24 अगस्त 2022 को ग्राम के सौरभ पुत्र विश्राम सिंह निवासी पुरवा ब्राह्मण ने मेरे 10 वर्षीय अबोध बेटे विशाल को जान से मारने की धमकी देकर मेरे घर में रखे ₹25000 मंगवा कर हड़प लिए थे और बच्चे को यह धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुम्हें मार कर बंबे में फेंक देंगे, इसके बाद बच्चा डर की वजह से स्कूल नहीं गया जब प्रार्थिनी ने कारण पूछा तो बेटे ने बताया कि सौरभ ने धमकी देकर उसके घर में रखे ₹25000 मंगवा कर ले लिए हैं उसके डर से वह स्कूल नहीं गया है, इस पर महिला व उसके पति ने सौरभ के घरवालों से शिकायत की तो उन्होंने जान माल की धमकियां दीं,पीड़ित महिला सोनी देवी पत्नी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने दिनांक 25 अगस्त 2022 को पुलिस चौकी याकूबपुर में कार्रवाई हेतु तहरीर दी थी, इसके बाद कई बार बेला थाने भी गए पर सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद प्रार्थिनी के पति ने दिनांक 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक औरैया के कार्यालय जाकर कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे दोषी सौरभ के हौसले बुलंद हो गए हैं वह प्रार्थिनी के पति,बेटे व परिवारी जनों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है तथा वह अपराधिक प्रवृत्ति का है वह मेरे व परिजनों के साथ कुछ भी घटना दुर्घटना कर सकता है, पीड़ित महिला सोनी देवी ने मुख्यमंत्री से मामले की रिपोर्ट लिखा कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है,इस संबंध में बेला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के मध्य पुराना भूमि विवाद चल रहा है, इसका एक पक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर दोनों पक्षों को राजस्व विभाग द्वारा मामले को निस्तारण के लिए सुझाव दिया गया है, उन्होंने रुपये के मामले में कहा कि इस मामले में भी जांच की जा रही है।।