मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 टीकमगढ़ में निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभिजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने के लिए लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। प्रथम चरण में उन छात्र छात्राओं को अध्ययन की सुविधा दी जाएगी जो टेस्ट उत्तीर्ण कर लेंगे। इसलिए 25 सितंबर को सुबह 8 बजे से लिखित टेस्ट लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी जी की पहल पर और यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती जी के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग क्लासेज टीकमगढ़ में शुरू हो रही हैं।