■ भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने याकूबपुर वासियों को ज्ञापन सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
घनश्याम सिंह
समाचार सम्पादक
दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर
ब्यूरो औरैया
जनपद के कस्बा याकूबपुर के निवासियों ने क्षेत्र के दौरे पर आए निकटवर्ती जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेंद्र सिंह उर्फ भोले को कस्बा याकूबपुर, सहायल, बाबरपुर रोड के चौड़ीकरण,बिजलीघर निर्माण, याकूबपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने हेतु तीन ज्ञापन दिए,याकूबपुर की जनता ने अकबरपुर सांसद को संबोधित प्रथम ज्ञापन में बताया कि कस्बा याकूबपुर सहायल बाबरपुर रोड के अंतिम छोर पर स्थित है जो कि राजमार्ग द्वारा कानपुर महानगर से सीधा जुड़ा है उपरोक्त रोड द्वारा हम लोगों को आवागमन सहायल होकर रेलवे स्टेशन फफूंद एवं मुख्यालय औरैया तक जाना होता है यह रोड दिबियापुर से याकूबपुर तक कम चौड़ाई में बना हुआ है इसके अलावा हमारे कस्बा याकूबपुर के आबादी भाग में 700 मीटर लंबा 3 मीटर चौड़ा तथा 8 इंच ऊंचा सीसी रोड का निर्माण अभी हाल में कराया गया है, इस सीसी रोड के दोनों तरफ किसी प्रकार का फुटपाथ अथवा कच्ची मिट्टी का भराव नहीं कराया गया है जिससे फुटपाथ के इस भाग में भीषण जलभराव एवं गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है कस्बा वासियों ने याकूबपुर सहायल दिबियापुर बाबरपुर रोड के कस्बा याकूबपुर में बने सीसी रोड के दोनों तरफ पक्का फुटपाथ निर्माण कराने की मांग की है,
अकबरपुर सांसद को दिए गए दूसरे ज्ञापन में बताया गया कि याकूबपुर में काफी समय पहले बिजली घर निर्माण हेतु जगह चिन्हित करके विद्युत विभाग को हस्तांतरित कर दी गई थी किंतु विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक कोई निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है क्षेत्र के विकास हेतु यहां विद्युत उप केंद्र की स्थापना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि सीमावर्ती कस्बा होने के कारण यहां पर बिजली का रोना रहता है बिजली घर के लिए चयनित स्थल का निर्माण अधिकारियों द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया जा चुका है तथा जनता को शीघ्र निर्माण का आश्वासन देकर गुमराह किया जाता है, याकूबपुर कस्बा वासियों ने अपने तीसरे ज्ञापन में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह उर्फ भोले से कस्बा याकूबपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाये जाने हेतु मांग की गई है, याकूबपुर वासियों ने सांसद को बताया कि ग्रामसभा याकूबपुर एवं ग्राम सभा टिढ़ुआ की संयुक्त आबादी कुल मिलाकर करीब 20000 है यह कस्बा प्रत्यक्ष रूप से राजमार्ग द्वारा कानपुर महानगर से जुड़ा है तथा पीडब्ल्यूडी रोड द्वारा रेलवे स्टेशन फफूंद एवं जिला मुख्यालय ककोर से भी जुड़ा है, इस कस्बे में पुलिस चौकी, पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक एवं उप मंडी स्थल स्थापित है तथा बहुत सारे व्यापारी गण जीएसटी में पंजीकृत हैं, इस मौके पर ज्ञापन देने वाले कस्बा वासियों को अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने उनकी मांगों का यथासंभव निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।।