नगर परिषद के अधुरे कार्य को सम्पन्न करना ही हमारा प्रथम उद्देश्य
मुरारी कुमार चौधरी ( ब्यूरो चीफ )
राज्य बिहार जिला वैशाली
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ बाजार में नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न पदों हेतु प्रत्याशियों ने महुआ अनुमंडल केंद्र में नमांकन प्रकिया समाप्त करने के पश्चात क्षेत्र में तीव्रता से भ्रमण करना प्रारंभ कर दिया है। अब सभापति , उपसभापति एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी सभी लोग एक दूसरे से मिलकर विकास के दावे की बात करते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार जनसंपर्क के बीच चल रहे विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अपने – अपने कार्य का उल्लेख किया। बताते चलें कि महुआ नगर अध्यक्ष के प्रत्याशी रामाशंकर यादव ने अपने जनसमर्थकों के साथ महुआ नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर अपने कार्यशैली कि विधी लोगों के बीच रखी। उन्होंने लोगों से जनसंपर्क करते हुए कहा कि इस बार महुआ में जाम की स्थिति , नाले का निर्माण , सभी वार्डों की साफ – सफाई एवं रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा। अब तक जितने भी लोग अध्यक्ष के पद काबिज हुए उन्होंने अपने कार्य को अधुरा करके छोड़ दिया है। उन सभी कार्यों को पूरा करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अबतक नगर परिषद के अंतर्गत अबतक कई योजनाओं का लाभ हमारे नगर निकाय के निवासियों के बीच नहीं पहुंच सका । वहीं सभापति पद के प्रत्याशी रामाशंकर यादव के भाई उमाशंकर यादव ने बताया कि प्रत्येक अधूरे कार्य को इस बार प्राथमिकता देकर पूर्ण कराना ही हमारा प्रथम उद्देश्य होगा। इस मौके पर जनसमर्थकों में मुख्य रूप से हरेश कुमार , रमजान अली , मोहम्मद मुस्ताक , देव कुमार सिंह , माही राय , उमाशंकर यादव , प्रशांत सिंह , जय मंगल राय , रेणु कुमारी सिंह , राजा यादव , कल्पना मिश्रा सहित सैकड़ों जनसमर्थकों की मौजूदगी दर्ज रही।