शिव कुमार जिला संवाददाता चन्दौली (दैनिक अमर स्तम्भ)। मत्स्य विभाग के संबंधित डिप्टी डायरेक्टर मंडल वाराणसी एवं संबंधित मत्स्य अधिकारी चन्दौली भी रहे उपस्थित।
मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र सिंह चन्दौली एसडीएम सकलडीहा/ ब्लाक प्रमुख/गंगा प्रहरी दर्शन निषाद की उपस्थिति में गंगा मे छोड़ी गयी लाखों अंगुलीका मछलियाँ।
भारतीय वन्यजीव संस्थान गंगा प्रहरी दर्शन निषाद द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं सम्मानित अधिकारियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया जहाँ 200 से ज्यादा मछुआरे और मत्स्य किसान उपस्थित रहे और तो और 17 मछुआरों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
शुक्रवार को बलुवा घाट पर, मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र सिंह चन्दौली के उपस्थिति में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत राष्ट्रीय मत्स्यकी विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा प्रायोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग जनपद चन्दौली द्वारा मत्स्य अंगुलीका मछली के लाखों बच्चे गंगा में छोड़े गए। निषाद पार्टी के पदाधिकारी और ग्रामीण, भारतीय वन्यजीव संस्थान से गंगा प्रहरी टांडा कला से, गंगा गंगा प्रहरी डेरवा कला से एवं समस्त गंगा प्रहरी बलुवा घाट के उपस्थित रहे। और साथ में बलुवा घाट गंगा आरती सेवा समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।