पितृ मोक्ष अमावस्या आज , शारदीय नवरात्रि कल से होंगी शुरू , शहर में जगह जगह विराजेंगी जगदंम्बा

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) पितृपक्ष के अंतिम दिन 25 सितंबर को पितृ मोक्ष अमावस्या होगी । यह दिन पितरों की विदाई का भी होता है । इस अमावस्या का खासकर उन लोगों को विशेष इंतजार रहता है , जिन्हें अपने किसी पितृ की तिथि ज्ञात नहीं है । शास्त्रों में ऐसे देवलोक गमन करने वाले पितरों के निमित्त इसी दिन तर्पण , पिंडदान और श्राद्ध करने का उल्लेख है । सभी चाहते हैं कि उनके पितृ खुश होकर रवाना हों और उनके निमित्त वे जो अनुष्ठान कर रहे हैं , वह भी मंगलकारी हो । संयोगवश पितृ मोक्ष अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि और चतुर्ग्रही योग का संयोग रहेगा । इन योगों के चलते किए कर्मकांड शुभ फलदायी रहेंगे । पंडित कौस्तुब तिवारी ने बताया कि पितरों के निमित्त सर्वाधिक कर्मकांड 25 सितंबर को पितृ मोक्ष अमावस्या पर होंगे । इसके बाद शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से शुरू होगी । सिद्धयोग में शुरू होने वाली नवरात्र में इस बार 30 साल बाद विशेष महायोग बन रहा है । नवरात्र में शनिदेव अपनी मकर व देवगुरु बृहस्पति अपनी मीन राशि में रहेंगे । पंडित तिवारी के अनुसार नवरात्र में शनि अपनी राशि मकर में होने से फायदा व उच्च पद दिलाएगा । राजनीतिक क्षेत्र में कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा । मेष , वृषभ , कर्क , कन्या , वृश्चिक , मकर व कुंभ के लिए भी अच्छा साबित होगा । शहर में 50 से अधिक स्थानों पर मां अंबे की झांकी सजाने की तैयारियां चल रही हैं । इनमें 10 झांकियां ऐसी हैं जो सालों से लगती आ रही हैं । इनमें पुरानी तहसील लुकमान चौराहा , कटरा बाजार , शिवम टॉकीज , दीक्षित मोहल्ला हरिदास मंदिर , जयस्तंभ , मिश्रा चौराहा , ताल दरवाजा , भैरव मोहल्ला सबसे पुरानी झांकी सजाने की तैयारी हो चुकी है । वहीं शहर के कई मूर्तिकार मिट्टी से देवी मूर्तियों को अंतिम आकार देने में जुटे हुए हैं । बीते दिनों बारिश के चलते कई दुर्गा प्रतिमाएं गीली होने के चलते मूर्तिकार उन्हें कंडे की आंच से सुखा रहे हैं । अब कलर करने और शृंगार का काम चल रहा है । मां अंबे का आगमन और गमन हाथी पर होगा , जो उन्नति व खुशी का प्रतीक है । नवरात्र पर कलश स्थापना का अमृत मुहूर्त सुबह 6.22 से 753 बजे तक रहेगा शुभ मुहूर्त गरबा की रहेगी धूम , शुरू हुआ नवरात्र के दिनों में शहर में गरबा महोत्सव की धूम देखने को मिलेगी । झांसी रोड स्थिति सिल्वर स्टेट में 1 व 2 अक्टूबर को गरबा महोत्सव का आयोजन होगा । वहीं निजी स्कूलों में भी गरबा महोत्सव की तैयारियां चल रही है । महिलाओं , युवतियों और बालिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...