पीआईयू के ईई 5 दिन से नहीं पहुंचे ऑफिस , बता रहे बीमार , 19 अक्टूबर को 10 लाख रुपए से अधिक का किया भुगतान

*निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को चलते कलेक्टर ने 23 सितंबर को प्रमुख सचिव से की थी शिकायत*

जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़।जिले में विभाग प्रमुखों की अनियमितताएं लगातार सामने आने के बाद भी कार्रवाई ने होने से अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं । ऐसा ही एक मामला पीआईयू के ईई का सामने आया है । 17 अक्टूबर 2022 से लगातार पीआईयू ( परियोजना क्रियान्वयन इकाई ) के ईई आरके हनुमंते ऑफिस से गायब हैं । इसकी सूचना न तो अतिरिक्त परियोजना संचालक ग्वालियर पीआईयू वीके आरख को है और न की टीकमगढ़ कलेक्टर के पास कोई सूचना है । इस मामले में जब आरके हनुमंते से बात की तो उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते बाहर इलाज कराने आया हूं , ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब ईई हनुमंते पिछले दो – तीन दिन से बीमार होने के चलते बाहर इलाज करवा रहे हैं तो 19 अक्टूबर 2022 को 10 लाख 90 हजार 517 रुपए का भुगतान कैसे करदिया । इस मामले में विभाग के पास न तो एडवाइस है और न ही पास आर्डर है । शुक्रवार को पीआईयू ऑफिस में जाकर जब परियोजना लेखाधिकारी भगवान दास आदिवासी से पास आर्डर मांगा तो वह नहीं बता पाए । गौरलतब है कि पीआईयू ईई हनुमंते लंबे समय से विवादों में हैं । 23 सितंबर 2022 को टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से ईई हनुमंते की शिकायत की थी । जिसमें कलेक्टर ने कहा था कि पीआईयू ईई हनुमंते टीकमगढ़ में लगभग दो साल से पदस्थ हैं । जिनके द्वारा निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण में रूचि नहीं ली जा रही है तथा इनका ठेकेदारों पर नियंत्रण नहीं है । जिसके कारण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है । निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में भी पूर्ण नहीं कराया जाता । निर्माण कार्यों के संबंध में 6 माह पूर्व जो जानकारी दी गई है , वही जानकारी आज की स्थिति में दी जा रही । कलेक्टर ने उल्लेख किया कि मप्र शासन के मुख्यमंत्री द्वारा 2018 में टीकमगढ़ जिले की नवीन तहसील बड़ागांव धसान की घोषणाक्रियान्वयन की गई थी , उक्त तहसील के लिए भवन , जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग ( परियोजना इकाई ) द्वारा किया जा रहा है । इस भवन को पीआईयू को 30 जुलाई 2022 को पूरा कराने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है । तहसीलदार बड़ागांव ने निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । जिसमें उल्लेख किया है कि भवन की पहली मंजिल स्थित लगभग सभी कमरों की दीवारों , छत से एवं उनमें बनी अलमारियों से पानी का रिसाव हो रहा है । इसी तरह पानी का रिसाव भूतल के 5-6 कमरों में भी हो रहा है एवं भवन के बाहर चारों तरफ की दीवार व पिलर में क्रेक आ गए हैं । ऐसे में पीआईयू ईई आरके हनुमंते के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए । साथ ही इनके कार्यकाल में निर्मित भवनों की शासन स्तर से जांच दल गठित कर जांच करवाई जाए ।
इनका कहना है -वीके आरख , अतिरिक्त परियोजना संचालक , पीआईयू , ग्वालियर
अफसर बोले- मुझसे किसी प्रकार का अवकाश लेकर नहीं गए हनुमंते – सोमवार से टीकमगढ़ जिले से गायब पीआईयू के ईई आरके हनुमंते मुझसे किसी प्रकार का कोई अवकाश लेकर नहीं गए हैं , न ही इसकी सूचना उन्होंने मुझे दी है । 19 अक्टूबर 2022 को हुए 10 लाख का भुगतान किया जाना गंभीर मामला है । • इसकी जांच करवाई जाएगी , जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

इनका कहना है- सुभाष कुमार द्विवेदी , कलेक्टर , टीकमगढ़

*भुगतान की जांच कराएंगे , पहले भी शिकायत की है , दोबारा पत्र भेजेंगे*

ईई हनुमंते की शिकायत पूर्व में भी की थी । दो – दिन पहले जब फोन पर बात की तो बताया कि इलाज कराने बाहर आया हूं । ऐसे में 19 अक्टूबर को किए भुगतान की जांच कराई जाएगी । साथ ही ईई हनुमंते की अनुशासनहीनता को लेकर दोबारा पत्र भेजकर प्रमुख सचिव से शिकायत करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...