*निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को चलते कलेक्टर ने 23 सितंबर को प्रमुख सचिव से की थी शिकायत*
जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़।जिले में विभाग प्रमुखों की अनियमितताएं लगातार सामने आने के बाद भी कार्रवाई ने होने से अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं । ऐसा ही एक मामला पीआईयू के ईई का सामने आया है । 17 अक्टूबर 2022 से लगातार पीआईयू ( परियोजना क्रियान्वयन इकाई ) के ईई आरके हनुमंते ऑफिस से गायब हैं । इसकी सूचना न तो अतिरिक्त परियोजना संचालक ग्वालियर पीआईयू वीके आरख को है और न की टीकमगढ़ कलेक्टर के पास कोई सूचना है । इस मामले में जब आरके हनुमंते से बात की तो उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते बाहर इलाज कराने आया हूं , ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब ईई हनुमंते पिछले दो – तीन दिन से बीमार होने के चलते बाहर इलाज करवा रहे हैं तो 19 अक्टूबर 2022 को 10 लाख 90 हजार 517 रुपए का भुगतान कैसे करदिया । इस मामले में विभाग के पास न तो एडवाइस है और न ही पास आर्डर है । शुक्रवार को पीआईयू ऑफिस में जाकर जब परियोजना लेखाधिकारी भगवान दास आदिवासी से पास आर्डर मांगा तो वह नहीं बता पाए । गौरलतब है कि पीआईयू ईई हनुमंते लंबे समय से विवादों में हैं । 23 सितंबर 2022 को टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से ईई हनुमंते की शिकायत की थी । जिसमें कलेक्टर ने कहा था कि पीआईयू ईई हनुमंते टीकमगढ़ में लगभग दो साल से पदस्थ हैं । जिनके द्वारा निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण में रूचि नहीं ली जा रही है तथा इनका ठेकेदारों पर नियंत्रण नहीं है । जिसके कारण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है । निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में भी पूर्ण नहीं कराया जाता । निर्माण कार्यों के संबंध में 6 माह पूर्व जो जानकारी दी गई है , वही जानकारी आज की स्थिति में दी जा रही । कलेक्टर ने उल्लेख किया कि मप्र शासन के मुख्यमंत्री द्वारा 2018 में टीकमगढ़ जिले की नवीन तहसील बड़ागांव धसान की घोषणाक्रियान्वयन की गई थी , उक्त तहसील के लिए भवन , जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग ( परियोजना इकाई ) द्वारा किया जा रहा है । इस भवन को पीआईयू को 30 जुलाई 2022 को पूरा कराने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है । तहसीलदार बड़ागांव ने निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । जिसमें उल्लेख किया है कि भवन की पहली मंजिल स्थित लगभग सभी कमरों की दीवारों , छत से एवं उनमें बनी अलमारियों से पानी का रिसाव हो रहा है । इसी तरह पानी का रिसाव भूतल के 5-6 कमरों में भी हो रहा है एवं भवन के बाहर चारों तरफ की दीवार व पिलर में क्रेक आ गए हैं । ऐसे में पीआईयू ईई आरके हनुमंते के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए । साथ ही इनके कार्यकाल में निर्मित भवनों की शासन स्तर से जांच दल गठित कर जांच करवाई जाए ।
इनका कहना है -वीके आरख , अतिरिक्त परियोजना संचालक , पीआईयू , ग्वालियर
अफसर बोले- मुझसे किसी प्रकार का अवकाश लेकर नहीं गए हनुमंते – सोमवार से टीकमगढ़ जिले से गायब पीआईयू के ईई आरके हनुमंते मुझसे किसी प्रकार का कोई अवकाश लेकर नहीं गए हैं , न ही इसकी सूचना उन्होंने मुझे दी है । 19 अक्टूबर 2022 को हुए 10 लाख का भुगतान किया जाना गंभीर मामला है । • इसकी जांच करवाई जाएगी , जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।
इनका कहना है- सुभाष कुमार द्विवेदी , कलेक्टर , टीकमगढ़
*भुगतान की जांच कराएंगे , पहले भी शिकायत की है , दोबारा पत्र भेजेंगे*
ईई हनुमंते की शिकायत पूर्व में भी की थी । दो – दिन पहले जब फोन पर बात की तो बताया कि इलाज कराने बाहर आया हूं । ऐसे में 19 अक्टूबर को किए भुगतान की जांच कराई जाएगी । साथ ही ईई हनुमंते की अनुशासनहीनता को लेकर दोबारा पत्र भेजकर प्रमुख सचिव से शिकायत करूंगा।