कलेक्टर पीएस ध्रुव और पुलिस अधीक्षक टीआर कोशीमा ने गत दिवस जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बीते दिनों आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को समन्वय कर जिले में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने चिटफंड प्रकरणों के निराकरण, नाईट पेट्रोलिंग, सूचना तंत्र को मजबूत करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर निगरानी के निर्देश बैठक में मौजूद जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने जिले में चिटफंड के प्रकरणों पर जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी त्योहार को देखते हुए रात्रिकालीन गश्त में राजस्व व पुलिस प्रशासन के अधिकारी को संयुक्त रूप से शामिल रहने कहा।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी/कोरिया