बरबसपुर नागपुर
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कल निगम आयोग का घोषणा किया गया जिसमें सरगुजा संभाग से लक्ष्मी गुप्ता को तेलघानी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है जिसका घोषणा होते ही विरोध शुरू हो गया है कांग्रेस सरकार के द्वारा पहली बार तेली समाज के लिए तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें साहू समाज के व्यक्ति का सदस्य में घोषणा होना था लेकिन साहू समाज का आबादी सूरजपुर और कोरिया जिला में सबसे ज्यादा है यहां के लोगों को प्राथमिकता ना देते हुए अंबिकापुर के लक्ष्मी गुप्ता का नाम घोषणा किया गया है नाम के घोषणा होते ही कोरिया जिला व सूरजपुर जिले के साहू समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों में काफी रोष व गुस्सा देखा गया।जिसके विरोध में कुछ लोग खुलकर सोशल मीडिया में अपनी भड़ास निकालते हुए देखे गए।
व लिस्ट जारी होने के पश्चात सूरजपुर जिला और कोरिया जिला के साहु संघ अध्यक्षों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई व प्रदेश में पदाधिकारीयो को अपनी बात बताई
जबकि एक तरफ राजस्थान चिंतन शिविर में एक परिवार एक पद देने का संकल्प लिया गया था
लेकिन यहां पर अम्बिकापुर निवासी पिता लक्ष्मी गुप्ता को तेलघानी बोर्ड का सदस्य और पुत्र निखिल गुप्ता को अंबिकापुर केंद्रीय जेल में जेल संदर्षक नियुक्त किया गया है
एक ही परिवार के सदस्यों को पद देना गलत :-अरुण साहू जिलाध्यक्ष कोरिया
श्री साहू ने कहा कि एक ही परिवार को पद दे देना उचित नही सम्भाग में और भी समाज के वरिष्ट जन है जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत लगन से कार्य करते है।और ऐसे स्थिति में एक ही परिवार को दो दो महत्वपूर्ण पद देना अनुचित है व गलत है आने वाले समय मे इसका भरपूर विरोध होगा।
चुनाव में हो सकता है भारी नुकसान
सूरजपुर जिला अध्यक्ष
जोखन साहू ने कहा की गलत नियुक्ति हुई है सूरजपुर जिले में ज्यादा जनसख्या है यहा के लोगो को सम्मान मिलना चाहिए हम ऊपर संगठन के लोगो तक अपनी बात रखेंगे।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी/कोरिया