कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) ने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी संचनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार मृत्यु के कारणांे का चिकित्सकीय प्रमाणीकरण (एमसीसीडी) अंतर्गत चिकित्सको एवं कोडकर्ताओं का प्रशिक्षण दिनांक 15 नवम्बर 2022 को दोपहर 01ः00 बजे जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभा कक्ष में आयोंजित किया गया है। उन्होंने निर्धारित तिथि एवं समय पर चिकित्सको एवं कोडकर्ताओं का प्रशिक्षण में उपस्थित होने कहा है।
कलेक्टर ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो के अनुशंसा पर पर ग्राम पंचायत पूंजी छिरहाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये एवं ग्राम पंचायत मेहदौली ग्राम बडकुडपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्हांेने इस कार्य हेतु जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त किया है।
गुलशन अंसारी तहसील संवाददाता मनेंद्रगढ़