ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज़मगढ़ के बम्पर ज्वेलरी फेस्टिवल लकी ड्रा में मऊ के हिमांशु ने जीती शानदार बलेनो कार।

संदीप यादव की खास रिपोर्ट

आजमगढ़(दैनिक अमर स्तम्भ)/आजमगढ़ शहर के पुरानी कोतवाली स्थित ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा आयोजित1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चले ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के दौरान लकी ड्रा आज़मगढ़ के माननीय सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के कर कमलों द्वारा निकाले गए। लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता मऊ के घोसी के निवासी हिमांशु को शानदार ब्लोनो कार प्राप्त हुई द्वितीय विजेता शैलेश विश्वकर्मा को गीजर तृतीय विजेता प्रिया अग्रवाल को गैस बर्नर बतौर सांत्वना पुरस्कार मिला ।
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स स्टोर,आज़मगढ़ के प्रोपराइटर अरुण रूंगटा व पीयूष रूंगटा ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले सभी आजमगढ़ वासियों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा, “हम लकी ड्रा के परिणामों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं और हम लकी ड्रा के विजेता हिमांशु को बधाई देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमारे ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। लकी ड्रा जैसे आयोजन हमारे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है। इसमें हमारे ग्राहकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे वर्ष का सफलतम आयोजन बनाया। हमारे यहां लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी आकर्षक रेट्स पर उपलब्ध है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स पर ग्राहकों के लिए ट्रेंड और ट्रेडिशन दोनों के अनुसार ज्वेलरी की डिज़ाइन उपलब्ध होती है और क्वालिटी ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे ,और उम्मीद करते हैं कि हमारे सम्मानित ग्राहक आगे भी हमें इसी तरह का सहयोग और समर्थन देते रहेंगे।”

इस अवसर पर बोलते हुए इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के पीयूष रूंगटा ने कहा, “ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की सफलता में हमारे हर ग्राहक का अमूल्य योगदान है। हमारे सम्मानित ग्राहकों की वजह से ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी की दुनिया मे एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है। हमारे लिए हमारे ग्राहक ही सर्वोपरि हैं और यही सदैव से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का मूलमंत्र रहा है। हम लकी ड्रा विजेता हिमांशु को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमारे ग्राहकों का यही स्नेह औए समर्थन मिलता रहेगा। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...