टॉप 50 इंडियन आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड से कई हस्तियों को किया गया सम्मानित
महेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
लखनऊ (दैनिक अमर स्तम्भ) / एक्सोटिक इंटरनेट द्वारा आयोजित एवं बेटियां फाउंडेशन एवं लाइट ऑफ नेशन द्वारा प्रायोजित हुए मिस्टर, मिस, एवम मिसेज़ फैशन शो में अलग अलग शहरों से मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर जीत में कोई निराश न हो अपनी कमी को समझे और आगे आने वाले मंचो पर अपने हुनर से सम्मानित लोगो का दिल जीते। अति विशिष्ट अतिथि बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज्योत्स्ना जैन एवं विशिष्ट अतिथि राज्य कोषाधिकारी कंचन रानी, विशिष्ट अतिथि लाइट ऑफ़ नेशन से उत्तर प्रदेश हेड अशोक कुमार, महेश वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा एवं आकाश कश्यप ने महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कहीं। उन्होंने कहा हमारे देश में बेटियों ने आज अपने माँ पिता का नाम रौशन करने का काम किया हैं उसका उदारहण देते हुए उन्होंने आयोजक आंशिका सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की। ये बेटी अकेले पूरे शो को करा रही हैं इससे बड़ी बात हम सबके लिए नही हो सकती। संदीप वर्मा ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मिस कैटेगिरी में खुशी बक्शी, मिसेज़ केटेगरी में मनिका निज़हवाँ, मिस्टर कैटेगरी में अखंड प्रताप सिंह ने एक्सोटिक इंडिया का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक की भूमिका में शम्मी सिंह राजपूत, अगमप्रीत व दीप सचार ने सभी मॉडल्स का रिजल्ट तैयार किया। शो में बतौर सहयोगी मृत्युंजय सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों व टॉप 50 इंडियन आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड के अवार्डी को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कामरान पठान ने अपनी गायकी से सभी लोगो का दिल जीता, शादी जंक्शन एनिग्मा इवेंट्स, बेटियां फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे लखनऊ में धूम मचा दिया। कार्यक्रम का संचालन एंकर ऋषभ व मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन लक्ष्य निगम ने हँसी के ठहाकों के साथ मौजूदा दर्शको को खूब लोटपोट किया। कार्यक्रम के समापन में आयोजक आंशिका सिंह ने सभी सहयोगियों व प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।