महेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / गल्ला मंडी निहाल बाबा स्थित बने किड्स वंडर लैंड स्कूल में बाल दिवस के मौके पर फास्ट फूड एंड गेम फेस्टिवल का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।मनोरंजन के साथ व्यापारिक शिक्षा देने के उद्देश्य से आयोजित फूड एंड गेम फेस्टिवल में प्रत्येक कक्षा के बच्चों के द्वारा समूह बनाकर भिन्न-भिन्न तरह के खाने की वस्तु व 10 काउंटर स्कूल परिसर में लगाया गया।विद्यालय की प्रिंसिपल आरती सिंह ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है।जिसमे बच्चे उत्साहित होकर भाग लेते हैं उन्होंने बच्चों से यही उम्मीद की कि अपने में प्रवीणता इस तरह बनाइए की जीवन में कभी कोई कठिनाई न हो।उन्होने कहा कि आयोजन के पीछे मूल रूप से बच्चों में व्यापारिक शिक्षा का ज्ञान करवाना है। बच्चे में पैसे की समझ हो, पैसे के महत्व को अच्छे से जानने का ज्ञान हो।स्कूल प्रबंधक बाबू मिश्रा ने बताया कि बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन यानी कि 14 नवंबर को मनाया जाता है। चूंकि जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों से बेहद लगाव होने की वजह से हमारे प्रधानमंत्री को चाचा नेहरू के नाम से संबोधित भी किया जाता था।इस दिन बच्चों के लिए खास तैयारियां की जाती हैं। सभी बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है,क्योंकि यह एक दिन है जहां बच्चे स्कूल में भी पूरे दिन अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करते हैं,और पूरा दिन सिर्फ दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए गुजारते हैं। इस अवसर पर आरती सिंह, बाबू मिश्रा, प्रांजुल मिश्रा(रजत), पूजा शर्मा, प्रीति सिंह, माया गुप्ता, श्रेया दीक्षित, कल्पना सविता, कंचन पांडेय, खुशी अवस्थी, लक्ष्मी तिवारी, कविता, जया, ज्योति, समीक्षा आदि मौजूद रही।