महेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
कानपुर नगर (दैनिक अमर स्तम्भ) / मन्नत डांस एकेडमी के निर्देशक राघव विश्वकर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उनके प्रमुख इवेंट, प्रोग्रेस डांस वाइब सीजन 4 के ऑडिशन 15 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो रहे हैं। अपने पाठकों को हम अपनी जानी पहचानी और प्रसिद्ध मन्नत डांस एकेडमी के बारे में बताना चाहेंगे। पिछले कुछ वर्षों में मन्नत डांस एकेडमी नृत्य – प्रशिक्षण के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंच गई है जहां कानपुर और आसपास के नगरों और क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ों प्रशिक्षुओ को नृत्य की विभिन्न विधाओं में अप्रतिम और प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया जाता है। भारत के शीर्ष के कोरियोग्राफर जैसे तनिक जोशी ( जिन्हें टेनिस्की नाम से भी जाना जाता है), अंकित सती और कार्तिक राजा आदि समय-समय पर कानपुर आते हैं और मन्नत के स्टूडियो में मास्टर क्लास और वर्कशॉप आयोजित करते हैं यह क्लासेस जबरदस्त कामयाब रही है और यह मन्नत की छबि है इनकी घोषणा होते ही शीघ्र ही सारी सीट तुरंत बुक हो जाती है। प्रोग्रेस डांस वाइब प्रतियोगिताएं मन्नत अकादमी का सबसे प्रसिद्ध और सफल आयोजन है जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग के सैकड़ों प्रतियोगी पहले ऑडिशन और बाद में कठिन प्रतियोगिता और स्क्रीनिंग से गुजरते हैं और इनमें से कुछ सफल प्रत्याशियों को ग्रैंड फिनाले में अपनी कला के प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है जहां वे बॉलीवुड के धमाकेदार गीत संगीत पर अपनी प्रस्तुति देते हैं। हर साल प्रोग्रेस डांस वाइब तनिष्क जोशी, सोफिया दी लेना और नीतीश राय जैसे सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर को इन प्रतियोगिताएं में जूरी के रूप में आमंत्रित करती है। ऐसे सेलिब्रिटी डांसर और कोरियोग्राफर की उपस्थिति मन्नत डांस एकेडमी की छबि और उसकी शानदार सफलता की सूचक है। आने वाले कुछ ही महीनों में मन्नत अकैडमी का प्रोग्रेस डांस वाइब का अगला सीजन चालू हो जाएगा। निर्देशक राघव विश्वकर्मा का कहना है कि प्रोग्रेस डांस वाइब का सीजन 4 एक ऐसा शानदार आयोजन होगा जो कानपुर वासियों ने ना कभी देखा होगा और ना कल्पना की होगी। हम सब इस शानदार आयोजन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। आयोजन से संबंधित सूचना ऑडिशन की तारीख समय और स्थान आदि के लिए फॉलो करें -Instagram or Facebook पर।