■ जगह-जगह गड्ढों से आम जनता व बड़े छोटे वाहनों का चलना हुआ मुश्किल
■ सीसी रोड पर उत्पन्न गड्ढों से होकर गुजरने के कारण सड़क के किनारे के हिलते हैं मकान
घनश्याम सिंह,सचिन गुप्ता
दैनिक अमर स्तम्भ
औरैया
विभागीय अधिकारियों की घोर अनदेखी से जनपद के आखिरी में कानपुर देहात की सीमा से सटे कस्बा याकूबपुर में सीसी रोड की बदहाली से जहां आम जनता का निकलना दूभर है वहीं पर सीसी रोड के गड्ढों से गुजरने वाले वाहनों की धमक से सड़क के किनारे के मकान भी हिलते हैं ।।
कस्बा वासियों ने बताया कि बेला रोड से रसूलाबाद रोड तक विगत वर्षों सीसी रोड का निर्माण किया गया था किंतु निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता के चलते जगह-जगह से सीसी रोड में गड्ढे हो गए हैं जनपद आम जनता व वाहनों का गुजरना खतरे से खाली नहीं होता है, कस्बा वासियों ने बताया की सीसी रोड पर उत्पन्न हुए गड्ढों से होकर गुजरने वाले वाहनों के कारण सड़क के किनारे के मकान तक हिलते हैं जिससे खतरे की आशंका बढ़ गई है, कस्बा वासियों ने संबंधित अधिकारियों से सीसी मार्ग में उत्पन्न गड्ढे भरवाने की मांग की है,कस्बा वासियों ने संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने पर कन्नौज लोकसभा के सांसद सुब्रत पाठक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की भी चेतावनी दी है।।