सपा के पूर्व विधायक के घर पुलिस की दबिश

गैंगस्टर के दो आरोपी छिपे होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

मैनपुरी।सपा के पूर्व विधायक के घर गैंगस्टर के दो आरोपी छिपे होने की सूचना पर सीओ सिटी ने बृहस्पतिवार को अर्धसैनिक बल और पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी। घर की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कोई भी नहीं मिला। जांच पड़ताल करने के बाद टीम वापस लौट गई।सीओ सिटी संतोष कुमार को सूचना मिली थी कि पूर्व सदर विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव के आवास में गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपी अजीत कुमार और मुकेश कुमार शरण लिए हुए हैं। इस पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया, एसपी कमलेश दीक्षित के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, बड़ी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ पूर्व सदर विधायक के बस स्टैंड के पास स्थित आवास पहुंच गए। फोर्स ने मकान को हर तरफ से घेराबंदी कर ली। इसके बाद सीओ ने पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ पूरे मकान की गहनता से जांच की, हर एक कमरे को खुलवाकर देखा, छत से लेकर स्टोर रूम आदि में भी तलाशी अभियान चलाया गया, घर में मौजूद लोगों से भी जानकारी ली गई। लेकिन कोई भी आरोपी नहीं मिला।

पूर्व एमएलसी के घर पर भी दी दबिश

अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर गुरूवार की शांय पुलिस ने करहल के पूर्व एमएलसी अरविंद यादव के घर पर भी दबिश दी। घर में सभी जगह पर तलाशी ली गई, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल मौजूद रहा। तलाशी के दौरान पुलिस को कोई भी नहीं मिला। घर में कोई न मिलने के बाद पुलिस बल वापस लौट गया।

भाजपा प्रशासन की दम पर लड़ रही चुनाव- राजू यादव

पूर्व विधायक राजकुमार यादव राजू ने बताया कि भाजपा पुलिस और प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रही है। पुलिस बिना सर्च वारंट और सूचना के मेरे घर में घुस आई। घर में अकेले मेरी बूढ़ी मां थी। ये लोग कितना भी प्रताड़ित कर लें, जीत सपा प्रत्याशी डिंपल की ही होगी। चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...