विजली के पोल पर चढा लाइनमैन करंट लगने से मौके पर मौत।

वन्दना यादव संवाददाता
अमर स्तंभ(इटावा):- कंरट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइन मैन की दर्दनाक मौके पर मौत। करीब तीन घंटे बाद पहुंची स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शव को विजली के पोल से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मडैया अजबपुर निवासी अजीत कुमार यादव (30) पुत्र स्व: पुत्तूलाल बृहस्पतिवार सुबह धमना गांव में 11 हजार की फाइल्ट लाइन को सही करने पहुंचा। और उदी विधुत उपकेंद्र पर एसएसओ को फोन द्वारा शटडाउन की सूचना दी गई, किंतु एसएसओ ने फोन पर शटडाउन नहीं लिया और लाइनमैन 11 हजार के पोल पर चढ गया और वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसका शरीर जलने लगा, और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव करीब तीन घंटे तक पोल पर लटका रहा उसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने विजली विभाग के लाइन मैन को बुलाकर शव को पोल से नीचे उतरवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि इसमें विधुत विभाग की बडी लापरवाही है। विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहूंचा। और घटना के बाद विधुत केंद्र उदी पर एसएसओ एवं अन्य कर्मचारी ताला लगाकर भाग गए। मृतक लाइनमैन के दो छोटे छोटे बच्चे हैं,जिसमें एक बेटा आशिक यादव उम्र 7वर्ष और बेटी जिसकी उम्र 5वर्ष है। जिनके उपर से पिता साया उठ गया है। अब मृतक के घर कमाने वाला कोई नहीं है। वही विधुत विभाग के अवर अभियंता अमर बहादुर ने बताया कि मुझे एसएसओ ने बताया कि प्रातः लाइन मैन अजीत ने फोन से शटडाउन देने की बात कही थी। जिसको मेरे द्वारा इंकार कर दिया गया था। और कहा गया कि विधुत केंद्र पर लिखित मे आकर शटडाउन लो, तभी शटडाउन मिलेगा और उसके बाद पोल पर चढना।उसके बाद भी क्यों पोल पर चढ गया इसकी कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...