एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग न्यायोचित : पुनीत कर्णावट
इसी विधानसभा सत्र मे बने कानून: पुनीत कर्णावट
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने राजस्थान के वकील समुदाय की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किए जाने वाली मांग को न्यायोचित बताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को पत्र लिखकर इसी विधानसभा सत्र में कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के 70,000 से अधिक अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की अपनी न्यायोचित मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से अदालतों का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसके कारण संपूर्ण राज्य में न्याययिक कार्य ठप पड़ा हुआ है, परिणाम स्वरूप अदालत में न्याय प्राप्त करने गए आमजन को भारी परेशानी और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा पीड़ित पक्ष कारों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।कर्णावट ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की वकील समुदाय की मांग पूर्णता तर्कसंगत और न्यायोचित है ऐसी अनेक घटनाएं हुई हैं जहां वकील समुदाय को पक्षकारों के अनुरूप न्यायालय से फैसला नहीं आने पर हिंसा का सामना करना पड़ा है।अभी से मुख्यमंत्री जी के गृह क्षेत्र में एडवोकेट श्री जुगराज चौहान की नृशंस हत्या इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि वकील समुदाय की इस जायज मांग को इसी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाकर पूरा किया जाना चाहिए।