पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / प्रबंध निदेशक (एमडी) मयूर माहेश्वरी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यू पी एस आई डी सी ) कानपुर से राष्ट्रीय अनूप शुक्ला ने इंडस्ट्रीज़ की समस्याओं के निस्तारण हेतु एक माँगपत्र गुरुवार प्रदान किया। एमडी ने माँग पर की माँगो को अध्यन कर पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।पूर्वांचल की इंडस्ट्रीज़ की समस्याओं को भी माँग पत्र में रखा गया। इस मौके पर जे पी यादव जिलाधाक्ष कानपुर, प्रवीण मिश्रा अध्यक्ष, अनुज गुप्ता महामंत्री मऊ पूर्वांचल, सतेन्द्र बाजपाई अधिवक्ता कानपुर मौजूद रहे।माँग पत्र में मऊ और औद्योगिक क्षेत्र को तीव्र गति से मंथर गति में किया जाना औद्योगिक क्षेत्र की अनुरक्षण राशि को खत्म हो ,मऊ औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना किया जाना है,औद्योगिक क्षेत्र के पार्क एवं रखरखाव कार्यों में तीज लाना 4/01/2021 के राजकीय उद्योग बंधु की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन,28/10/2021 के मंडली उद्योग बंधु की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन,जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठ, 26/06/2020 कार्यालय जिलाधिकारी मऊ के पत्रांक संख्या 485 जिला अधिकारी मऊ उद्योग बंधु 2021 दिनांक 10/8/2020 के अनुसार अनुरक्षण कार्य नहीं कराया के आदेश का अनुपालन किया जाना। आदि मांगों को रखा गया।