ब्यूरो चीफ इस्तियाक अहमद (अमर स्तम्भ)
सुल्तानपुर ।जनपद में होली व शबे-बरात के मद्देनजर नवागत जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में जिले के पीस कमेटी के सदस्य एवं सभी संप्रदायों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक जिसमें जनपद के सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे उपरोक्त मौके पर जिला अधिकारी जसजीत कौर ने जनपद के पीस कमेटी के सदस्यों से होली एवं शबे-बरात के त्यौहार को आपसी तालमेल से मनाने की बात कही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद मेरे लिए अभी नया है इसके पहले भी आप लोग बहुत से त्यौहार आपसी भाईचारे एवं तालमेल से मनाते हुए आए हैं इस बार होली एवं शबे-बरात एक ही दिन पड़ने के कारण आप सभी लोगों से यह अपेक्षा की जा रही है पूर्व की भांति आप सभी जनपद वासी दोनों त्योहारों को मनाएंगे जिला अधिकारी महोदय ने कहा प्रशासन आप लोगों के साथ हैं हमसे आप लोग जो भी अपेक्षा करेंगे वह सहयोग प्रदान किया जाएगा कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें बाकी कोई भी घटना से अवगत कराया जा सके खुद जिला अधिकारी महोदय ने या बताया कि मैं उस दिन ऑन ड्यूटी पूरे शहर की भ्रमण करूंगी और निगरानी रखूंगी कोई भी इस तरह का व्यक्ति जो किसी आपत्तिजनक घटना में मिलता है पाया जाएगा उrसे छोड़ा नहीं जाएगा के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर अपराध निरोधक के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह अपराध निरोधक के जिला सचिव अमर बहादुर सिंह काजी शहर मौलाना अब्दुल लतीफ साहब, जामिया इस्लामिया के सरपरस्त मौलाना उस्मान साहब मौलाना वसीम साहब जमाते उलमा ई हिंद के मौलाना मताहरूत सलाम आदि सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे सभी इस मौके पर राज देव शुक्ला वार्ड नंबर 9 दरियापुर से सभासद और पत्रकार संगठन के सरपंच ने अपनी बातों को रखा और कहां की होली से नशा मुक्त होना चाहिए और ट्रिपल सवारी बैठाकर जो बाइक चलाते हैं उनके आंकड़ों को उन्होंने बताया कहा कि शहर में नवयुवक लड़के रोजाना 1,2 की मृत्यु होती है कठोर कार्रवाई की जाए