इमरान खान संवददाता
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तंभ) / ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुरखा निवासी सतेन्द्र पाल के घर के दरबाजे पर एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रेक्टर मे धान की मशीन लगाकर धान की कुटाई कर रहा था वही भाई आसपास खड़े बच्चे इसी मशीन से हो रही धान की कुटाई को देख रहे थे वही सतेन्द्र पाल का दो वर्षीय मासूम आर्यन ट्रेक्टर के पिछले पहिए के पास खडा था धान की मशीन को चलते हुए देख रहा था जैसे ही ट्रैक्टर से धान की कुटाई खत्म हुई तो ट्रेक्टर चालक आशीष ने ट्रेक्टर के आसपास ख़डे लोगों को देखे ही बिना अचानक ट्रेक्टर को स्टार्ट कर आगे बढा दिया तभी ट्रेक्टर के पिछले पहिए के पास खड़ा मासूम आर्यन जो ट्रैक्टर के चलते ही पिछले पहिए के नीचे आ गया चालक द्वारा लापरवाही से चलाए गए ट्रेक्टर से वहा ख़डे लोगो के देखते देखते आर्यन कुचल गया वह बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गया आर्यन की मां और बाबा तत्काल आर्यन को इलाज के लिए इटावा लेकर भागे लेकिन डाक्टरो ने आर्यन अस्पताल में म्रत घोषित कर दिया वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मौके पर पहुंचे पता चला ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को मौके से लेकर फरार हो गया तो थानाध्यक्ष ने पीछा कर ट्रैक्टर को समथर के समीप पकड लिया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की चालक आशीष पुत्र मेघनाथ निवासी नगला गुजराती थाना उसराहार जनपद इटावा को गिरफ्तार कर लिया गया है वह अपने महिंद्रा ट्रैक्टर मे लगी धान कूटने वाली मशीन से धान कूट रहा था ट्रेक्टर मे नंवर प्लेट भी नही लगी हुई थी और चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया परिवार वालो से पूछताछ से पता चला कि आर्यन का परिवार गरीब है आर्यन का पिता राजस्थान मे ट्रक चलाकर परिवार को पालता है घटना के समय भी सतेन्द्र राजस्थान मे ही था सतेन्द्र के दो बेटियों के बीच अकेला एक आर्यन ही था थानाध्यक्ष ने बताया आर्यन के पिता को सूचना दे दी गई है वह राजिस्थान से निकल दिए है और सोमवार की सुबह तक अपने घर पहुंच जायेगा।