पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
हरियाणा (दैनिक अमर स्तम्भ) / हरियाणा के भिवानी शहर स्थित वैश्य महाविद्यालय के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं की एनएसएस विवेकानन्द इकाई की स्वयंसेविका बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय बदायूं जनपद एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम डिजिटल इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वलिटी थी,जिसके कारण नारी सशक्तिकरण विषय पर राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,झारखंड, गुजरात जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि राज्यों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बदायूं की अंशिका प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ उत्तरप्रदेश की एक मात्र विजेता भी सिद्ध हुईं। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल की प्रेरणा से अंशिका सोलंकी ने एनएसएस के माध्यम से महाविद्यालय स्तर एवं जनपद स्तर की कई पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करती रही हैं। अंशिका सोलंकी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ अनिल कुमार,डॉ बबिता यादव,इग्नू के समन्वयक डॉ संजीव राठौर,डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ सचिन राघव, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ संजय कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।