मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (दैनिक अमर स्तम्भ) / आज जनपद बांदा मैं सभी थानों में समाधान दिवस मनाया गया। जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा दिये आदेशों के क्रम में आज जनपद बांदा के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया । जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन और पुलिस अधीक्षक बांदा अभिन्दन द्वारा थाना कोतवाली देहात पर जनता की शिकायतों को सुना गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र भी उपस्थित रहे । इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर, क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा थाना गिरवां पर, उपजिलाधिकारी बबेरु व क्षेत्राधिकारी बबेरु द्वारा थाना मरका पर जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 08 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिले के सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की सभी आम जन समस्याएं जल्द से जल्द निपटाए जाएं!