मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (दैनिक अमर स्तम्भ) / पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना मटौन्ध क्षेत्र में दिनांक 09/10.03.2023 की रात्रि को हुई बुजुर्ग की हत्या का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । ज्ञात हो कि दिनांक 09/10.03.2023 को प्रातः थाना मटौन्ध क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव में एक बुजुर्ग का शव उसके घर में बरामद हुआ था जिसके संबंध थाना मटौन्ध पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही थी । मृतक का भांजा नीतू वर्मा जो कि लगभग 02 महीने पहले से मृतक के पास ही रह रहा था और मृतक की देखभाल करता था, घटना के बाद से फरार चल रहा था, को संदिग्ध मानकर तलाश की जा रही थी । संदिग्ध को गोयरा मुगली चौराहा बांदा महोबा रोड से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो जांच में पता चला कि अभियुक्त नीतू वर्मा के मामा भवानीदीन उर्फ भवनियां नि0 मोहनपुरवा थाना मटौंध अविवाहित थे तथा कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे और चलने फिरने में असमर्थ थे । मृतक के नाम करीब आठ बीघे जमीन थी जिसे पूर्व में वे अभियुक्त की सगी मौसी (मृतक की छोटी बहन) के लड़कों के नाम वसीयतनामा कर चुके थे । कुछ समय तक मौसी के लड़कों ने मामा की देखभाल की फिर छोड़कर चले गये । इस पर नीतू वर्मा ने एक वकील की सलाह पर उसी जमीन को अपने नाम वसीयत कराने के लिए सपरिवार मामा के पास रहकर उसकी देखभाल करने लगा । मृतक ने खुश होकर अपनी आधी जमीन नीतू वर्मा के नाम वसीयत कर दी शेष आधी जमीन को भी वसीयत करने के लिए नीतू मृतक पर दबाव बनाता रहा जिस पर मृतक द्वारा गांव के लोगों के उकसाने पर सारी जमीन किसी और को बेचने की धमकी दी जा रही थी । इसको लेकर सारी जमीन पाने के उद्देश्य से उसने अपने साथी रामकरन पुत्र जगदेव नि0 अकबई थाना खन्ना जनपद महोबा के साथ मिलकर दिनांक 09/10.03.2023 की रात्रि में घर में जाकर मृतक के ही गमछे से मुंह, नाक व हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फऱार हो गये । वहां से वे दिल्ली भागने की फिराक में थे तभी मिली सूचना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है!