मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (दैनिक अमर स्तम्भ) / समाजसेवी एवं नगर मंत्री भारतीय जनता पार्टी बांदा अनीता शुक्ला ने बांदा शहर के सभी मोहल्लों में डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग कराने की मांग की है।
नगर मंत्री भाजपा बांदा अनीता शुक्ला ने कहा कि आजाद नगर, शंकर नगर,कालु कुआं, डिग्री कालेज रोड,आवास विकास कॉलोनी, स्वराज कालोनी, इन्दिरा नगर, सर्वोदय नगर, बिजली खेड़ा में अचानक मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं। इससे रात में ज्यादा परेशान करते हैं तथा दिन में बैठने तक नहीं देते। उन्होंने से प्रशासन से अनुरोध किया है कि डीडीटी का छिड़काव कराया जाय तथा फागिंग मशीन का प्रयोग किया जाय। पेड़ो की पत्तियां गिरने से नालियों की भी सफाई कराई जाय। ताकि स्वच्छ बांदा, स्वस्थ्य बांदा का संदेश साकार रूप में दिखाई दे। इससे सीजनल बीमारियों से बचाव भी हो सकेगा भाजपा बांदा नगर मंत्री अनीता शुक्ला ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा से अविलंब छिड़काव की मांग की है!