मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ) / आप को बता दे कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर के नन्हे इतिहासकार मास्टर यशवर्धन सिंह ने प्रांगण में मौजूद बच्चों व उनके अभिभावकों के मध्य अपने विचार रखे। जिसको सुनकर पूरा विद्यालय प्राँगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यशवर्धन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि भारत देश को विश्वगुरु बनाने के लिये हम सभी को अपने अपने हुनर को उसके उच्चतम मुकाम तक पहुँचाना चाहिए। आने वाले समय में विद्यालय समय समय पर शिक्षा की उच्चतम गुणवत्ता के लिए इसी तरह के शैक्षणिक कार्यमक्रम करता रहेगा।
पी. जी से लेकर आठवीं कक्षा तक के टॉपर बच्चों को यशवर्धन सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयर पर्सन अनुराग श्रीवास्तव व प्रधानाध्यापिका दीपिका श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोल्डन क्लब के संस्थापक अनुज निगम, ओलिंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक दीपक गुप्तो , अंकुर टंडन जी , गुलजेब खान , प्रीति सिंह राठौर, वैष्णवी द्विवेदी एवम सुचिता विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।