महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / उत्तर प्रदेश झांसी के चर्चित पुष्पेंद्र यादव पुलिस एनकाउंटर, जिसमें पीड़ित परिवार सहित, तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियों एवं तमाम गैर राजनीतिक संगठनों ने फर्जी एनकाउंटर बताकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। उसी में गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय व 2011 से संघर्षरत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पुष्पेंद्र यादव के गांव करिगवाँ झांसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलने के साथ-साथ, उनकी दुखी एवं तड़प तड़प कर न्याय की गुहार कर रही 25 वर्षीय पत्नी शिवांगी यादव से भी मुलाकात की थी, जिसे उन्होंने हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि, पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी यादव 2019 से न्याय की गुहार लगाते लगाते, आखिर थककर मौत को ही गले लगा कर इस दुनिया से चली गई, जिस पर ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए, शिवांगी यादव की आत्महत्या को सरकार न्यायपालिका एवं सभी समाज हितार्थ बने सभी ढांचों के विश्वास की हत्या बताया व कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग देश के सभी भ्रष्ट एवं निष्क्रिय ढांचों को बदवालने हेतु अपना संघर्ष जारी रखेगा और एक दिन ऐसा ढांचा देश में स्थापित होगा, जिसमें आम जनता को न्याय मिलेगा और शिवांगी जैसी कोई भी बहन- बेटी व आम जनता आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होगी।