महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / मेस्टन रोड स्थित बी0 एन0 एस0 डी0 षिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर छात्रा माही चौरसिया, खिलाड़ी शताक्षी यादव को पुरस्कृत करते हुए विशाख जी जिलाधिकारी कानपुर नगर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नियमित अध्ययन के साथ-साथ विद्यालयों मे विभिन्न गतिविधियों पर भी ध्यान देना आवश्यक है। विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों का भी ज्ञान कराना चाहिए। ज्ञान का स्तर उच्च होना चाहिए, जिससे सुसंस्कृत एवं सुशिक्षित राष्ट्र का निर्माण होता है। विद्यार्थी राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। किसी भी उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए अटूट परिश्रम की आवश्यकता होती है। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्याम अरोड़ा उद्योगति एवं समाजसेवी ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं को बताया कि माँ ही बच्चों की निर्मात्री एवं प्रथम पाठशाला होती है। अतिथियों का स्वागत, परिचय एवं स्मृति चिन्ह भेंट विद्यालय की प्रधानाचार्या ने किया। कार्यक्रम का संचालन कामाक्षी गुप्ता एवं दर्षिका अवस्थी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य स्वागतम् शुभवन्दनम् एवं महिषासुर वध नृत्य नाटिका से विद्यालय प्रांगण भाव विभोर हो गया। पुरस्कार वितरण की श्रृंखला में विद्यालय की शैक्षणिक एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों में सफल हुयी 304 प्रतिभाओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।