मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बाँदा (दैनिक अमर स्तम्भ) / स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डूडा में कार्यरत एनजीओ राष्ट्रीय गौरव युवा विकास संस्थान द्वारा शासन से प्राप्त आदेश के क्रम में संयुक्त रूप से आज शुक्रवार को महिलाओं से महिलाओं के नेत्रत्व वाली स्वच्छता में परिवर्तन का उत्सव मनाने और जन जन को प्रेरित करने के लिये स्वच्छोत्सव-2023 अभियान अन्तर्गत नगर पालिका परिषद की महिला सफाई मित्रों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा शुरू की गई स्वच्छता यात्रा को अधिशाषी अधिशाषी बुद्धि प्रकाश एवं मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पालिका परिसर से रवाना किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अभिषेक खरे द्वारा नागरिको को जागरूक करते हुये बताया गया,कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नगर पालिका परिषद बाँदा को प्रथम पायदान पर लाने के लिये स्वच्छता यात्रा निकाली गयी।हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक द्वारा शहर वासियों से नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिये सूखे एवं गीले कचरे का अलग-अलग प्रबंधन किये जाने एवं नगर के सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करने की अपील की गयी। ब्राण्ड एम्बेस्डर समाजसेवी राहुल जैन द्वारा नागरिको को समझाया गया,कि यह शहर हमारा है और इसको साफ एवं स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है।स्वच्छता कार्यक्रम में आशीष अग्निहोत्री सिटी मिशन मैनेजर डूडा, समाजसेवी राजेश राज गुप्ता, उमाशंकर मिश्रा प्रधान लिपिक, दीपकुमार जीओ स्टेट,संजय भारती, पंकज कुशवाहा डूडा,पुष्पेन्द्र,गुड्डन खान,रचना सेन सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी नगर पालिका परिषद उपस्थित रहे!