महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / कानपुर फुटसाल एसोसिएशन ने प्रथम प्रेस वार्ता कर कानपुर शहर में फुटसाल खेल के महत्व को समझाने का प्रयास किया तथा कानपुर फुटसाल एसोसिएशन के महासचिव डॉ विकास विक्टर ने बताया कि उनका उद्देश्य कानपुर शहर में फुटसाल खेल को लोकप्रिय बनाना है साथ ही विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से सर्वागीण विकास करना है और इसके साथ ही उनको फुटसाल खेल से संबंधित नियम की जानकारी दी इसके उपरांत कानपुर फुटसाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गौड़ उत्तर प्रदेश फुटसाल एसोसिएशन वह कानपुर ओलंपिक संघ को अपने ऊपर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कानपुर फुटसाल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ रजत आदित्य दीक्षित अपना आशीर्वाद देते हुए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। सभी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा करके फुटसाल खेल को लोकप्रिय बनाने में अपना मत जाहिर किया। इसमें अभय सिंह, वेदरतन सिंह, भाविका, अर्पित तिवारी, राजकुमार आदि वरिष्ठ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सभी पदाधिकारियों ने संजय पाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अपनी स्वीकृति प्रदान की है।