मास्टर आयुग ने महज 10 वर्ष की उम्र में पाई कई उपलब्धियां।
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान। मास्टर आयुग ने महज 10 वर्ष की उम्र में हासिल की उपलब्धियां।
आयुग ने अब तक कई कीर्तिमान ,मेडल ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र किए अपने नाम । महज 4 साल की उम्र में ही छोटा गब्बर का रोल अदा करके अभिनय की शुरुआत की व नौशाद संगीत केंद्र से नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ साथ ही बहुत से टीवी रियलिटी शो मे भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया व स्टार प्लस द्वारा सम्मानित भी किया गया । हाल ही में जयपुर न्यूज़ टीवी द्वारा आयोजित फैशन शो में जूनियर सुपर माॅडल का खिताब हासिल किया ।
माता सुगंधा अग्रवाल ने बताया कि आयुग मल्टीटैलेंटेड होने के साथ ही साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहता है अभी कक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उसके विद्यालय एवं श्री देवीसिंह मैमोरियल सोसाइटी द्वारा उसे सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर श्री देवीसिंह मैमोरियल सोसाइटी कि अध्यक्ष रजनी जगवान, एआईएएससीटी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट नितेश कुमार स्वामी, सुगंधा अग्रवाल, हेमेंद्र गुप्ता, प्रभा गुप्ता,उर्मिला आसावत, दिवेश गुप्ता,शिवांगी गुप्ता व तनिष्का सिंह आदि उपस्थित रहे।