शिवम सिंह चन्देल (संवाददाता)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ कानपुर पुलिस की डीसीपी ट्रैफिक ने अपने ही पुलिस के एक जवान का 6500 रूपये का चालान काट दिया।
आपको बता दे की कानपुर में चेकिंग के दौरान डीसीपी ट्रैफिक ने नियमों की अवहलेना करने पर पुलिसकर्मी का 6500 रुपये का चालान काटते हुए फटकार भी लगाई. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि शहर में सभी को नियमों का पालन करना होगा. डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने पुलिसकर्मी से कहा कि अब तक जो होता रहा होगा, पर अब सभी के लिए नियम एक समान हैं. अगर आमजन नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनका चालान होगा और अगर पुलिसकर्मी नियम तोड़ेंगे तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक की ओर से की गई इस कार्रवाई को बाकायदा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया गया, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. डीसीपी ट्रैफिक ने खुद चेकिंग के दौरान उन राहगीरों के भी कई चालान किए जो नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे थे.!