पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / 30 मार्च 2023 को कानपुर नगर के बांसमण्डी इलाके में रेडिमेड मार्केट हमराज काम्पलेक्स , ए०आर० टावर मे भीषण आग लगने का हादसा हुआ ये अग्नि हादसा इतना भयावह है कि आज अभी तक अग्निशमन विभाग के लिये चुनौती बना हुआ है इस हादसे मे लगभग 800 दुकाने जलकर राख हो चुकी है जिससे व्यापारियो का अरबो रूपये का नुकसान हुआ है तथा वहाँ कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियो की जान भी गयी है।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष संजीव साइलस की अध्यक्षता में द्वारा बांस मंडी में प्रशासनिक कैंप में जाकर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, अपर जिलाधिकारी समस्त अधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की पीड़ा को उजागर किया साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन के दौरान कहा कि व्यापारी इस हादसे से सड़क पर आ गये है तथा अब उसके आगे के जीवन यापन करना बहुत दुर्लभ हो गया है तथा इससे सभी व्यापारियों और सभी कर्मचारियो का परिवार प्रभावित हुआ । इस कपड़ा मार्केट से उत्तर प्रदेश सरकार को टेक्स के रूप मे करोड़ो का राजस्व सरकार के खाते में जाता है जो कि प्रदेश के विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महासभा अपनी मांग करती है कि तत्काल रूप से छोटे मछोले व्यापारियो को राहत के रूप मे धनराशि दी जाए तथा खादय सामग्री दी जाए और व्यापारियो को दोबारा अपना व्यापार करने के लिए उनको बिना व्याज तथा सब्सिडी पर लोन दिया जाए ताकि व्यापारी अपना व्यापार और जीवन फिर से प्रारम्भ कर सके। कि इन सब बालो को संज्ञान में लेकर तथा सहानभूति रखकर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए जिससे सबका साथ सबका विकास) का नारा यर्थात हो और आम जनमानस को ये महसूस हो कि सरकार हर आपदा मे उनके साथ खड़ी है। ज्ञापन के दौरान काजी समीउल्लाह, इरफान सिद्दीकी, ताबिश,हाजी राहत, राजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, इत्यादि लोग मौजूद रहे!