कानपुर अग्निकांड: मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर व्यापारियों को दी जाएगी हर संभव मदद: सतीश महाना

शिवम सिंह चन्देल (संवाददाता)
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ कानपुर के बॉसमंडी क्षेत्र काम्प्लेक्स मे लगी आग ने सबको झकझोर दिया सोमवार को पीड़ित व्यापारियों से मिलने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौके मे पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से की मुलाक़ात कर हर संभव मदद का अस्वाशन दिया
आपको बता दे की बॉसमंडी के काम्प्लेक्स मे लगी आग को बुझाने मे काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को मुआयना करने के लिए पहुंचे।

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अपने दौरे में सतीश महाना ने प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। सतीश महाना ने कहा कि वह राज्य सरकार से प्रभावित व्यापारियों को तत्काल राहत प्रदान करने का अनुरोध करेंगे।
आग लगने से प्रभावित व्यापारियों से महाना ने की मुलाकात

कानपुर विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जल्द से सरकार से पीड़ित व्यापारियों को जल्द से जल्द राहत दिलाने का अनुरोध करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने कहाँ कि जिला प्रशासन को इस घटना में घायल हुए लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

सतीश महाना ने बताया कि आग में क्षतिग्रस्त हुए कानपुर के कपड़ा बाजार का जायजा लिया। प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज और प्रभावितों को हर संभव सहयोग देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हैं।

600 से ज्यादा दुकानें हुई जलकर राख

बता दें कानपुर के बासमंडी क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट्स के सरकारी परिसर की पांच अलग-अलग इमारतों में भीषण आग लगी थी। इस आग पर चौथे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय प्रशासन और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग से 600 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...