इटावा में दैनिक अमर स्तंभ की खबर का बडा असर ,बच्चो के अवागवन पर लगायी रोक

इमरान खान संवाददाता
इटावा(दैनिक अमर स्तंभ)
इटावा में दैनिक अमर स्तंभ की खबर का बड़ा असर दिखाई दिया।
खबर प्रकाशित होने के चंद घंटों में यूपीडा ने एक्सप्रेस वे पर बेरिकेटिंग (फेंसिंग) की मरम्मत करके आवागमन का स्थान बंद कर दिया गया है। सीडीओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए थे। एक्सप्रेस वे पर तैनात सुरक्षा अधिकारी एक दर्जन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जाल की बनी बेरिकेटिंग को बंद करवाया। यूपीडा की टीम इस क्षेत्र में वाहन पेट्रोलिंग भी करेगी, साथ ही ग्रामीणों को भी चेतावनी दी गई है।

बताते चलें बीते सोमवार को बसरेहर विकासखंड की ग्राम पंचायत अगुपुर गोपालपुर के करीब दो दर्जन बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर नॉन स्टॉप तेज गति से चलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगातार स्कूल आने जाने के लिए यह रास्ता इस्तेमाल कर रहे थे। इस आवागमन पर न तो उनके परिवारिजन ध्यान दे रहे थे ना ही स्कूल स्टाफ ध्यान दे रहा था कि आखिर यह बच्चे किस तरह से एक्सल्रेस वे की दोनो लेन पार करके स्कूल तक पहुंच रहे है।

एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 115.700 पर एक तरफ अगुपुर गोपालपुर गांव है , तो दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय है। एक्सप्रेस वे बनने के बाद स्कूल का आम रास्ता खत्म हो गया। ऐसे में बच्चे 3 किलोमीटर का लंबे चक्कर से बचने के लिए एक्सप्रेसवे की साइड से चढ़कर उसको पार करने के लिए विवश होते थे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ने बताया था कि वह एक्सप्रेसवे के बीच में लगी वेरीकैटिंग कटी होने से वह आसानी से स्कूल में पहुंच जाते हैं। साथ ही गांव वाले अपनी फसल को देखने के लिए भी इसी के रास्ते से आवागमन करते थे।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सामने बच्चों को गुजरते देख निकलने वाले वाहन को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ते थे। वही बच्चों के अभिभावकों से लेकर स्कूल के अध्यापक तक मामले में बड़ी लापरवाही बरत रहे थे। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने पर पहले मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने इस ओर बीएसए को तत्काल कार्यवाई करते हुए ग्रामीणों को प्रधान सचिव के माध्यम से जागरूक करने और एक्सप्रेस वे पर इस तरह से जाने से रोकने के दिशा निर्देश दिए थे। साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करवाया गया था। जिस पर यूपीडा ने मामले में ध्यान देते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पहुंचकर एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 115. 700 पर कटी वेरीकैटिंग को सही करवा दिया है। यह एक्सप्रेस वे के बीचोबीच में बने मध्य डिवाइडर पर कटी हुई थी। जिससे कि हादसे का अंदेशा हर वक्त जताया जा रहा था।

इस संबंध में सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया एक्सप्रेस-वे के बीचो बीच में बनी मिडेल फैंसिंग व आरओडब्लू सही करा दी गई है। विद्यालय के खुलने और बंद होने के समय पर यूपीडा की तरफ से एक पेट्रोलिंग गाड़ी को लगाया गया है, जो कि इसकी देखरेख करेंगे साथ ही ग्रामीणों को भी समझा दिया गया है कि वह बैरिकेडिंग को ना काटे जिससे कि कोई हादसा हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...