किशनी/मैनपुरी।(अमर स्तंभ)नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर एआरएम व आरएम ने औचिक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।लोगो की शिकायत पर संबंधित से बात कर उनकी समस्या निस्तारण का आश्वाशन दिया।मंगलवार को नगर को रोडवेज बस स्टैंड पर इटावा आरएम परशुराम पांडेय व एआरएम बेबर सुरेश चंद्र शंखवार ने औचिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड पर खड़े ट्रक के बारे में जानकारी ली।उसके बाद बस स्टैंड के अंदर हठठेलों को अंदर न खड़े होने देने का निर्देश इंचार्ज आदित्य को दिया।आरएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर परिसर के अंदर कोई हथठेला व अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जाएगा।
मौके पर मौजूद आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने शिकोहाबाद डिपो की कुमहौल से आगरा जाने वाली बस की शिकायत की वह बस कुमहौल न जाकर किशनी से ही चली जाती है।उन्होंने आरएम को बताया कि बस की स्थित ठीक नही है उसकी जगह दूसरी बस भेजी जाए।इस पर एआरएम ने शिकोहाबाद डिपो एआरएम से बात कर बस दूसरी भेजने के लिए कहा।इस मौके पर मुनीन्द्र सिंह चौहान,श्रीकांत गुप्ता,अशोक सक्सेना सहित काफी लोग मौजूद रहे।